india africa t20 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4b8e0a4bee0a489e0a4a5 e0a485e0a4abe0a58de0a4b0e0a580e0a495e0a4be e0a4aee0a588e0a49a e0a495
india africa t20 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4b8e0a4bee0a489e0a4a5 e0a485e0a4abe0a58de0a4b0e0a580e0a495e0a4be e0a4aee0a588e0a49a e0a495 1

इंदौर. इंदौर में कल 4 अक्टूबर को होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका टी 20 मैच के टिकिटों की कालाबाजारी हो रही है. पुलिस ने ऐसे दो आरोपियों को पकड़ा जो ब्लैक में टिकट बेच रहे थे. वो अब तक 300 टिकट ब्लैक में बेच चुके हैं. टीआई ने खुद ग्राहक बनकर जाल बिछाया औऱ फिर टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. टिकट की बिक्री शुरू होते ही 10 मिनट में सारे टिकट बिक गए थे और साइट क्रैश हो गयी थी.

इंदौर पुलिस को खबर मिली कि भारत साउथ अफ्रीका टी 20 मैच के टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं. टिकट बेचने वाले का नाम पता भी बताया गया. खबर मिलते ही विजय नगर थाना पुलिस ने रविवार को प्रणय मालपानी नाम के आरोपी से ग्राहक बनकर संपर्क किया. खबर सही थी. वो मैच के टिकट ब्लैक में बेच रहा था. 738 रुपये वाला टिकट 3200 और 2000 रुपये वाला टिकट 12000 रुपये में बेचने के लिए तैयार हो गया. वह सभी टिकिट महंगे दामों में बेच रहा था. भरोसा करने के लिए पहले उसने ऑनलाइन पैसे भी खाते में डलवा लिए.

पुलिस ग्राहक बनकर पहुंची
ग्राहक बनी पुलिस से बातचीत के बाद भरोसा होने पर कालाबजारी करने वाले शख्स ने जैसे ही टिकट देने का समय और स्थान बताया. वहां ग्राहक बनकर पुलिस पहुंच गयी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 7 असली टिकट और 25 टिकटों की रंगीन फोटो कापी मिली है. यह फोटोकॉपी हूबहू टिकट की तरह दिख रही थी. यह टिकट भी आरोपी महंगे दामों में बेच चुके थे. पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वह अब तक सैकड़ों टिकट महंगे दामों में बेच चुके है. आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह यह टिकिट खुद दूसरो से खरीद कर लाये थे. पुलिस अब उनकी भी तलाश कर रही है. साथ ही तकनीकी जांच की जा रही है. पुलिस को आरोपियों के जब्त मोबाइल में टिकट कालाबाजारी के संबंध कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.

READ More...  मैदान पर शर्मनाक घटना, भिड़ गए 2 दिग्ग्ज क्रिकेटर, एक ने खींची टी-शर्ट तो दूसरे ने फेंक दिया बल्ला

ये भी पढ़ें- India-Africa T20 : तीसरे मैच के लिए होलकर स्टेडियम तैयार, इंदौर के रजत पाटीदार टीम में शामिल

10 मिनट में सारे टिकट बिके, साइट क्रैश
यह पहला मामला नहीं है जब इंदौर में क्रिकेट  मैच की टिकिट की कालाबाजारी हुई हो. इंदौर शहर में क्रिकेट के प्रशंसकों की कमी नहीं है. यही वजह है कि जब भी मैच होते हैं टिकट की कालाबाजारी करने वाले अक्सर सक्रिय हो जाते हैं. वह जुगाड़ से टिकट फिक्स दाम पर खरीद कर महंगे दामों में बेच देते हैं. मैच टिकट बिक्री के लिए जब ऑनलाइन साइट ओपन की गई थी, उस साइट्स पर महज दस मिनट में ही सारे टिकट बिक गए थे और दस मिनट बाद वह साइट क्रेश हो गई थी. अक्सर ऑनलाइन टिकट बिक्री वाली साइट क्रेश ही हो जाती है. यह भी टिकट कालाबाजारी करने वालों की एक साजिश का ही हिस्सा माना जाता है.

कालाबाजारी रोकने का कोई उपाय नहीं
टिकट कालाबाजारी रोकने के लिए एमपीसीए के पास कोई खास विकल्प नहीं है. यही वजह है कि कालाबाजारी करने वालों की ऐसे में मौज होती है. मैच के शौकीन महंगे दाम में टिकट खरीदते हैं. बहरहाल मैच की टिकट की कालाबाजारी करने वालों पर अब पुलिस सख्त कार्रवाई का मन बना चुकी है. विजय नगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. गिरोह के अन्य सदस्यों की भी भूमिका की भी जांच जारी है.

READ More...  अर्जुन तेंदुलकर मुंबई टीम को कहेंगे बाय-बाय, नए सीजन में नई टीम की ओर से खेलते हुए आ सकते हैं नजर

Tags: Cricket news, Hindi Cricket News, Indore news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)