
हाइलाइट्स
भारत और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में गुुरुवार को टकराएंगी.
रोहित की टीम सुपर 12 में 5 में से 4 मैच जीत जीतकर अंतिम 4 में पहुंची है.
इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 13 नवंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी.
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) की क्रिकेट टीमें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल में आज यानी गुरुवार (10 नवंबर) को भिड़ेंगी. यह मुकाबला एडिलेड ओवल ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें इस ‘महासंग्राम’ के लिए कमर कस चुकी हैं. जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री कर जाएगी, जिसका सामना 13 नवंबर को पाकिस्तान टीम से होगा जिसने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम को हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी दावेदारी पेश की है.
टीम इंडिया ने 8 अंकों के साथ ग्रुप बी के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है जबकि जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम सात अंकों के साथ ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया है. सुपर 12 में भारत की टीम सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारी थी. टीम इंडिया को चार मैचों में जीत मिली. रोहित शर्मा एंड कंपनी को जिन चार मैचों में जीत मिली उसमें भारतीय टीम ने गेंद और बल्ले से अपना दबदबा बनाए रखा.
यह भी पढ़ें:इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक! पूर्व चीफ सेलेक्टर ने क्यों कहा- कठिन होगा फैसला?
PAK vs NZ: SA नहीं न्यूजीलैंड है असली चोकर, 47 साल में 12वीं बार सेमीफाइनल-फाइनल में मिली हार
भारत ने 2013 के बाद से कोई ICC टूर्नामेंट नहीं जीता है
भारतीय टीम 2013 से आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीता है. उसके बाद से टीम इंडिया दो बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल (2014) और सेमीफाइनल (2016) में पहुंची है. इस बार रोहित की अगुआई वाली टीम 15 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसके बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या बेहतरीन लय में हैं.
विराट, सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप पर रहेगी नजरें
कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अभी तक खामोश है, जो चिंता का विषय है. विराट कोहली मौजूदा टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. विराट 5 मैचों में 246 रन बना चुके हैं वहीं सूर्यकुमार यादव 225 रन जुटा चुके हैं. गेंदबाजी की बात करें तो, युवा पेसर अर्शदीप सिंह 10 विकेट झटक चुके हैं. इंग्लैंड की टीम में भी टॉप से लेकर निचले क्रम तक मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार है. इंग्लिश टीम की बॉलिंग बेहद धारदार है. मार्क वुड, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स और आदिल राशिद बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. कुरेन 4 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं. वुड लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (India Probable Playing XI) : केएल राहुल , रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल/ अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन (England Probable Playing XI) : जोस बटलर, फिल साल्ट, एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs England, Jos Buttler, Rohit sharma, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 06:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)