india vs new zealand e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a495e0a4be e0a4a6e0a582e0a4b8e0a4b0e0a4be e0a4aee0a581e0a495e0a4bee0a4ace0a4b2e0a4be e0a4a8
india vs new zealand e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a495e0a4be e0a4a6e0a582e0a4b8e0a4b0e0a4be e0a4aee0a581e0a495e0a4bee0a4ace0a4b2e0a4be e0a4a8 1

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अपने दूसरे वॉर्म अप मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. भारत ने पहले वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को नजदीकी मुकाबले में 6 रन से शिकस्त दी. वहीं, केन विलियम्सन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम को साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से हराया. विलियम्सन के नेतृत्व में कीवी टीम पिछले बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहु्ंची थी. दूसरे अभ्यास मैच में रोहित शर्मा दो खिलाड़ियों को जरूर आजमाना चाहेंगे. पहले मैच में ऋषभ पंत को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. वहीं, ऑलराउंडर अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए तो उतरे लेकिन उन्हें गेंद फेंकने का मौका नहीं मिला.

टीम इंडिया ने पिछले अभ्यास मुकाबले में सभी खिलाड़ियों का आजमाने का फैसला किया. हालांकि, कमेंट्री के दौरान कुछ क्रिकेट विश्षेलकों ने कहा कि टीम इंडिया को अभ्यास मैच में सिर्फ प्लेइंग 11 को खिलाना चाहिए जिससे टीम का स्ट्रेंथ पता चल सके. भारत को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलना है. हाल में ही दोनों टीमें एशिया कप में दो बार भिड़ी थी जिसमें एक मैच पाकिस्तान ने जीता तो एक भारत ने.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों से मिलेगा अच्छा अभ्यास
ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर कीवी टीम के तेज गेंदबाजों के साथ टीम इंडिया के बल्लेबाजों की अच्छी प्रैक्टिस होगी. कीवी टीम में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और एडम मिल्ने जैसे घातक तेज गेंदबाज हैं. बोल्ट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय शीर्ष क्रम की तगड़ी परीक्षा ली थी. पाकिस्तान की टीम में शाहीन शाह अफरीदी भी बोल्ट की तरह ही गेंदबाज हैं. हालांकि, अफरीदी की गति ज्यादा है.

READ More...  रोहित ने जयसूर्या के खास कीर्तिमान को छुआ, अब केवल सचिन आगे, ऐतिहासिक रिकॉर्ड में ये खिलाड़ी शामिल

विराट कोहली ने खूबसूरत पाकिस्तानी एंकर को दिए इंटरव्यू में ऐसा क्या कह दिया, जो फैंस हो गए नाराज?

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टिम साउथी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवॉन कॉनवे, मार्क चैपमेन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन.

Tags: Axar patel, India vs new zealand, Rishabh Pant, Rohit sharma, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)