
नई दिल्ली. एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों टीमें दुबई में प्रैक्टिस कर रही हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट संग्राम में जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी का जलवा नहीं देखने को मिलेगा. वर्तमान समय में तीनों फार्मेट में दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में शामिल बुमराह-अफरीदी चोटिल हैं. अफरीदी इस समय पाकिस्तान की टीम के साथ दुबई में है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शाहीन अफरीदी का एक वीडियो शेयर किया जिसमें विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और केएल राहुल उनका हाल-चाल जान रहे हैं.
वीडियो में चोटिल शाहीन शाह अफरीदी प्रैक्टिस ग्राउंड के बाहर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच वह भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को देखकर खड़े होते हैं और उनसे हाल मिलाते हैं. चहल भी उनका हालचाल लेते हुए खुशी-खुशी गले मिलते हैं. इसके बाद विराट कोहली, पंत और राहुल ने भी अफरीदी का हाल जाना.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 07:37 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)