india vs pakistan e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4a8e0a587 3 e0a4a4e0a58b e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a4a8e0a587
india vs pakistan e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4a8e0a587 3 e0a4a4e0a58b e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a4a8e0a587 1

हाइलाइट्स

ग्रुप राउंड में भारतीय टीम पाकिस्तान को हरा चुकी है
मैच में दीपक हुडा को भी मिला है मौका

दुबई. टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर बड़ी चुनौती को तैयार है. टी20 एशिया कप के (Asia Cup 2022) सुपर-4 के एक मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. मैच में (IND vs PAK) पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर गेंबदाजी करने का फैसला किया है. इससे पहले ग्रुप राउंड में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी और मैच 5 विकेट से जीता था. इस मैच में दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव किया है. भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी भी चोट के कारण यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं.

भारत ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ हुए अंतिम मैच की टीम में 3 बदलाव किए हैं. रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक और तेज गेंदबाज आवेश खान यह मैच नहीं खेल रहे हैं. जडेजा की जगह दीपक हुडा को मौका दिया गया है. वहीं आवेश खान की तबीयत ठीक नहीं थी. उन्होंने शनिवार को प्रैक्टिस भी नहीं की थी. उनके स्थान पर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को टीम में जगह दी गई है. पंड्या की वापसी हुई है. उन्हें हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ आराम दिया गया था. वहीं पाकिस्तान ने दहानी की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को मौका दिया गया है.

पूर्व क्रिकेटर ने आकाश चोपड़ा ने पिच को लेकर कहा कि यह पूरी तरह सपाट है. इसमें हरियाली नहीं है और हार्ड है. बैक ऑफ लेंथ डालने वाले तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. यहां टॉस अहम नहीं रहने वाला. स्पिनर्स को भी अधिक टर्न नहीं मिलेगी. ऐसे में यदि कोई टीम यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बना लेती है, तो उसका पीछा करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला. मालूम हो कि श्रीलंका ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ा लक्ष्य हासिल किया.

READ More...  डेविड वॉर्नर की बाज जैसी नजर और चीते जैसी फुर्ती... एक हाथ से लपका कैच, Video देखकर कहेंगे- वाह!

India vs Pakistan: रोहित-राहुल ने टी20 में जड़े हैं शतक, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले में लग जाती है जंग

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन.

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दीपक हुडा, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

Tags: Asia cup, Babar Azam, India Vs Pakistan, Pakistan, Rohit sharma, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)