
मुंबई . इस समय क्रिप्टोकरेंसी का समय अच्छा नहीं चल रहा है. चाहे वो क्रिप्टो की कीमतों का मामला हो या क्रिप्टो मार्केट में काम रहे लोगों की बात. क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म वॉल्ड ( Vauld) ने अपने 30 फीसदी स्टॉफ को कम करने का निर्णय लिया है. इसके फाउंडर दर्शन बथिजा ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े दूसरे बिजनेस ने भी मार्केट में गिरावट की चलते अपनी वर्कफोर्स को कम किया है.
फाउंडर दर्शन ने ट्वीट किया कि हम जानते हैं कि बियर मार्केट में कंपनियों को लचीला बनाया जाता है. हमने पिछले क्रिप्टो विंटर मे वाल्ड की शुरुआत की थी. हम यहां तक इसलिए पहुंचे कि हमने अपने खर्चों को बहुत सावधानी से मैनेज किया. यह जरूरी उपाय हैं ताकि हम लॉन्ग टर्म में मजबूत हो सकें.
यह भी पढ़ें- क्रिप्टोकरेंसी मार्केट: बिटकॉइन, इथेरियम में गिरावट, शिबा इनु में जबरदस्त उछाल
क्रिप्टो कंपनियों की स्थिति बहुत अनिश्चित
फाउंडर ने लेऑफ का कारण बताते हुए कहा कि मार्केट के साथ-साथ क्रिप्टो कंपनियों की स्थिति बहुत अनिश्चित है. कुछ मार्केट पार्टिसिपेंट्स के कुछ एक्शन की वजह से कस्टमर की आंखों में काफी अनिश्चितता आ गई है. दर्शन बथिजा और संजू कुरियन ने साल 2018 में वॉल्ड की स्थापना की थी. यह कंपनी यह अपने क्रिप्टो निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दिलाने के लिए काम करती थी.
195 करोड़ रुपए का फंड मिला
जुलाई 2021 में, वॉल्ड ने पेपाल के संस्थापक पीटर थिएल के वेलर वेंचर्स के नेतृत्व में सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में 25 मिलियन डॉलर यानी 195 करोड़ रुपए जुटाए. पनटेरा कैपिटल, कॉइनबेस वेंचर्स, सीएमटी डिजिटल, गुमी क्रिप्टोस, रॉबर्ट लेशनर और कैडेंज़ा कैपिटल जैसे निवेशकों ने भी फंडिंग राउंड में भाग लिया. वॉल्ड का मुख्यालय सिंगापुर में है, इसकी अधिकांश टीम भारत में है.
यह भी पढ़ें- कई आईटी स्टॉक 52 सप्ताह हाई से 50 फीसदी तक नीचे, लेकिन एक्सपर्ट की अभी भी buy की राय नहीं
इस समय क्रिप्टोमार्केट की हालत खस्ता है. क्रिप्टो मार्केट कैप एक लाख करोड़ डॉलर से नीचे आ गया है. इसके ट्रेडिंग वैल्यूम में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है. ज्यादा बड़ी क्रिप्टो करेंसी अपने हाई से 50 फीसदी से ज्यादा टूट चुकी हैं. ऐसे हालात में क्रिप्टो बिजनेस से जुड़ी कंपनियों की आर्थिक हालत भी खराब हो गई है. लिहाजा बड़े पैमाने पर छंटनी हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bitcoin, Cryptocurrency, Dogecoin, Job loss
FIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 16:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)