
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने आज यात्रियों के लिए एक बार फिर बड़ा ऐलान कर दिया है। रेलवे काफी समय से नई रेलगाड़ियां चलाने पर जोर दे रहा है ताकि वापस पुरानी पुरानी स्थिती में पहुंचा जा सके। रेलवे ने नई ट्रेन चालने का एक बार फिर ऐलान किया है। इस ट्रेन के चलने से बहुत सारे लोगों को फायदा होने वाला है। भारतीय रेलवे ने मऊ-आनंदविहार टर्मिनस के बीच द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी को 24 जनवरी से चलाने का ऐलान कर दिया है।
रेलवे प्रशासन द्वारा 05025 मऊ-आनंद विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 24 जनवारी से शुरू की जा रही है। यह ट्रेन अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार को एवं 05026 आदंन विहार टर्मिनस-मऊ द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 25 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को चलाई जाएगी। आप इन ट्रेनों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।
यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन ने हावड़ा-काठगोदाम दैनिक पूजा विशेष गाड़ी का विस्तार 2 अप्रैल तक कर दिया है। इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। रेलवे ने जानकारी देते हुए बताय कि 03019/03020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा दैनिक पूजा विशेष गाड़ी की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है। ऐसे में 31 तक जनवरी तक चलाई जा रही 03019 हावड़ा-काठगोदाम पूजा स्पेशल 31 मार्च तक और 2 फरवी तक चलाई जा रही 03020 काठगोदाम-हावड़ा दैनिक पूजा विशेष गाड़ी की अवधि विस्तार 2 अप्रैल तक कर दिया गया है।
इस गाड़ी का बदला रुट, देखें नया रुट
इसके अलावा पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण जयनगर से 23 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग व्यास – जन्डियाला – अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास – तरनतारन – अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।
Original Source(india TV, All rights reserve)