
नई दिल्ली. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से गोण्डा जं. स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए प्री-नॉन इण्टरलॉकिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है. इस वजह से 43 ट्रेनों को 5 जून के लिए कैंसिल कर दिया गया है. यह ट्रेनें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, जम्मू, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और असम आदि राज्यों के खास शहरों के बीच संचालित होती हैं. इनमें एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा कई अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें भी हैं जोकि कम दूरी की ट्रेनों (Trains) में शामिल हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक गोण्डा जं. स्टेशन (Gonda Junction Station) पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य करने की वजह से इन ट्रेनों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जा रहा है:-
कैंसिल रहने वाली ट्रेनें
-15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
-05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
-15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
-12571/12572 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस
-15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस
-02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी
-22921 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
-15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस
-11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
-15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
-02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विशेष गाड़ी
-02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी
-15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
-12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
-15279 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
-14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
-14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
-14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
-15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस
-15273/15274 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस
-12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस
-12203/12204 सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस
-05371/05372 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
-05373/05374 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
-01767/01768 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
-05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway
FIRST PUBLISHED : June 04, 2022, 20:31 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)