indian railways e0a495e0a4b9e0a580e0a482 e0a487e0a4a8 e0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4a8e0a58be0a482 e0a4b8e0a587 e0a4a4e0a58b e0a4a8e0a4b9
indian railways e0a495e0a4b9e0a580e0a482 e0a487e0a4a8 e0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4a8e0a58be0a482 e0a4b8e0a587 e0a4a4e0a58b e0a4a8e0a4b9 1

नई द‍िल्‍ली. पश्चिम रेलवे (Western Railway) के अहमदाबाद मंडल (Ahmedabad Division) के पालनपुर-सामाख्याली रेल सेक्‍शन पर वराही-वाघपुरा-छानसरा स्टेशनों के बीच रेललाइन को डबल करने का काम क‍िया जा रहा है. इसके ल‍िए इंटरलॉक‍िंग कार्य क‍िया जा रहा है ज‍िसकी वजह से रेल यातायात प्रभा‍व‍ित रहेगा. ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक के कारण खासकर उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) पर संचाल‍ित जोधपुर-गांधीधाम और बरेली-भुज रेलसेवाओं को कैंस‍िल और डायवर्टेट क‍िया जा रहा है.

Indian Railways: यात्रीगण ध्‍यान दें, यूपी-बिहार, महाराष्‍ट्र, गुजरात की इन ट्रेनों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, यात्र‍ियों को होगा ये फायदा

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शश‍ि किरण के मुताब‍िक अहमदाबाद मंडल के पालनपुर-सामाख्याली रेल सेक्‍शन पर वराही-वाघपुरा-छानसरा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी:-

रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. ट्रेन संख्या 22483, जोधपुर-गांधीधाम रेलसेवा दिनांक 04.07.22 व 06.07.22 को रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 22484, गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 05.07.22 व 07.07.22 को रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1. ट्रेन संख्या 14321, बरेली-भुज रेलसेवा जो दिनांक 06.07.22 को बरेली से रवाना होगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-महेसाना-विरमगाम-धांगध्रा-सामाख्याली होकर संचालित होगी.

2. ट्रेन संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा जो दिनांक 07.07.22 को भुज से रवाना होगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली-धांगध्रा-विरमगाम-महेसाना-पालनपुर होकर संचालित होगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Northern Railways

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)