
नई दिल्ली. पश्चिम रेलवे (Western Railway) के अहमदाबाद मंडल (Ahmedabad Division) के पालनपुर-सामाख्याली रेल सेक्शन पर वराही-वाघपुरा-छानसरा स्टेशनों के बीच रेललाइन को डबल करने का काम किया जा रहा है. इसके लिए इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है जिसकी वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा. ट्रेफिक ब्लॉक के कारण खासकर उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) पर संचालित जोधपुर-गांधीधाम और बरेली-भुज रेलसेवाओं को कैंसिल और डायवर्टेट किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के मुताबिक अहमदाबाद मंडल के पालनपुर-सामाख्याली रेल सेक्शन पर वराही-वाघपुरा-छानसरा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी:-
रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. ट्रेन संख्या 22483, जोधपुर-गांधीधाम रेलसेवा दिनांक 04.07.22 व 06.07.22 को रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 22484, गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 05.07.22 व 07.07.22 को रद्द रहेगी.
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1. ट्रेन संख्या 14321, बरेली-भुज रेलसेवा जो दिनांक 06.07.22 को बरेली से रवाना होगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-महेसाना-विरमगाम-धांगध्रा-सामाख्याली होकर संचालित होगी.
2. ट्रेन संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा जो दिनांक 07.07.22 को भुज से रवाना होगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली-धांगध्रा-विरमगाम-महेसाना-पालनपुर होकर संचालित होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Northern Railways
FIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 20:26 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)