indian railways e0a495e0a4bee0a4ae e0a495e0a580 e0a496e0a4ace0a4b0 e0a4b0e0a587e0a4b2e0a4b5e0a587 e0a4a8e0a587 e0a49ce0a581e0a4b2e0a4be
indian railways e0a495e0a4bee0a4ae e0a495e0a580 e0a496e0a4ace0a4b0 e0a4b0e0a587e0a4b2e0a4b5e0a587 e0a4a8e0a587 e0a49ce0a581e0a4b2e0a4be 1

नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से रेल संसाधनों को मजबूत करने का काम लगातार क‍िया जा रहा है. जोनल रेलवे के अंतर्गत रेलवे लाइन को डबल या ट्र‍िपल करने के साथ-साथ रेलवे फुटओवर ब्र‍िज, रेलवे अंडर ब्र‍िज समेत अन्‍य दूसरे न‍िर्माण कार्य भी क‍िए जाते रहे हैं. इसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभाव‍ित रहती है. लेक‍िन कई बार अपर‍िहार्य कारणों या यात्र‍ियों की सुरक्षा के ल‍िहाज से भी ट्रेनों को रद्द और मार्ग पर‍िवर्त‍ित करने का फैसला ल‍िया जाता है.

Indian Railways: गुजरात की इन ट्रेनों में रेलवे करने जा रहा ये खास बदलाव, यात्र‍ियों को म‍िलेंगी ज्‍यादा बर्थ 

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) के लामडिंग जं. मण्डल के लामडिंग-बदरपुर रेलखण्ड पर बन्दरखान-डिटकछड़ा स्टेशनों के मध्य मिट्टी कटाव एवं पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस वजह से फिरोजपुर कैंट-अगरतला-फिरोजपुर कैंट की रेलसेवाओं को न‍िम्‍नानुसार कैंस‍िल रखने का न‍िर्णय ल‍िया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लामडिंग जं. मण्डल के लामडिंग-बदरपुर रेलखण्ड पर बन्दरखान-डिटकछड़ा स्टेशनों के मध्य मिट्टी कटाव एवं पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इसकी वजह से यह न‍िम्‍न ट्रेनें उत्तर पश्चिम रेलवे पर रद्द रहेंगी:-

1. ट्रेन संख्या 14620, फिरोजपुर कैंट-अगरतला रेलसेवा दिनांक 04.07.22 व 11.07.22 को रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 14619, अगरतला-फिरोजपुर कैंट रेलसेवा दिनांक 07.07.22 व 14.07.22 को रद्द रहेगी.

READ More...  Crude Import: भारत को और सस्ता मिल सकता है रूसी कच्चा तेल, यूरोपीय यूनियन ने रोका 90 फीसदी आयात

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, North Western Railway, Railway News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)