
नई दिल्ली. नॉर्दन रेलवे ने श्रीकृष्णा जन्माष्टमी पर्व पर रेलयात्रियों को सुविधा देने का ऐलान किया है. जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर रेलवे ने नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर तक विस्तार देने का फैसला किया है. इस ट्रेन को अस्थायी तौर पर 18 से 21 अगस्त तक ग्वालियर तक/से यात्रा विस्तार दिया जा रहा है.
नॉर्दन रेलवे प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक ट्रेन संख्या 14211/14212 नई दिल्ली-आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को दिनांक 18.08.2022 से 21.08.2022 तक अस्थायी तौर पर ग्वालियर तक/से यात्रा विस्तार देने का निर्णय लिया है. 14212 नई दिल्ली–आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस आगरा कैंट से रात्रि 09.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11.40 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.
वापसी दिशा में 14211 ग्वालियर से मध्यरात्रि 01.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन तड़के 03.40 बजे आगरा कैंट पहुँचकर उसी दिन सुबह 06.00 बजे आगरा कैंट से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी. यात्रा विस्तार दिए गए मार्ग पर 14211/14212 नई दिल्ली–ग्वालियर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस मार्ग में धौलपुर तथा मुरैना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Northern Railways
FIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 21:11 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)