
दरभंगा. दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अब महाराष्ट्र के वडसा स्टेशन पर रुकेगी. इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन ने दी है. मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि अब दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट के वडसा स्टेशन पर भी छह महीने के लिए दो मिनट का ठहराव करेगी. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 17007/17008 दरभंगा-सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत वडसा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.
पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सिकंदराबाद से दिनांक तीन जनवरी, 2023 से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 06.43 बजे वडसा स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 06.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह दरभंगा से दिनांक 03.01.2023 से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 10.48 बजे वडसा स्टेशन पहुंचेगी तथा 10.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल ने लिया निर्णय
बता दें कि, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल के द्वारा यह निर्णय लिया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत आने वाली वडसा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए दो मिनट तक का ठहराव दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को मिला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 20:16 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)