indian railways e0a4aae0a582e0a4b0e0a58de0a4b5e0a58be0a4a4e0a58de0a4a4e0a4b0 e0a4b0e0a587e0a4b2e0a4b5e0a587 e0a4a8e0a587 e0a49ae0a4b2
indian railways e0a4aae0a582e0a4b0e0a58de0a4b5e0a58be0a4a4e0a58de0a4a4e0a4b0 e0a4b0e0a587e0a4b2e0a4b5e0a587 e0a4a8e0a587 e0a49ae0a4b2 1

नई द‍िल्‍ली. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से यात्रियों को बेहतर संरक्षित एवं सुविधायुक्त यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है. यात्रियों की संख्या एवं मांग को देखते हुए इस वर्ष नियमित ट्रेनों के अलावा अत‍िर‍िक्‍त ग्रीष्मकालीन (Summer Special Trains) एवं अन्य स्‍पेशल ट्रेनों को संचालन भी क‍िया जा रहा है. बावजूद इसके ट्रेनों में यात्री संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई. इन ट्रेनों (Trains) का समय पालन 90 फीसदी से अधिक रहा. पूर्वोत्तर रेलवे पर इस वित्त वर्ष में जुलाई माह तक करीब 3.96 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की है.

Indian Railways: मुंबई आने जाने वालों का सफर होगा आसान, रेलवे चलाएगा AC सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन, फटाफट चेक करें टाइमटेबल 

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक वर्तमान में 56 रेको से चलाई जा रही 41 जोड़ी ट्रेनों में 02 पावर कार के स्थान पर एल.एस.एल.आर.डी का 01 कोच एवं 01 पावर कार को लगाया गया है. इससे प्रति एल.एस.एल.आर.डी कोच 31 अतिरिक्त सीट एवं 04 टन माल हेतु स्थान उपलब्ध हुआ है.

पूर्वोत्तर रेलवे पर आधुनिक तकनीक की 62 एल.एच.बी. रेको से 92 ट्रेनें संचालित हो रही हैं, जिनमें राईडिंग कम्फर्ट बेहतर है. एल.एच.बी. कोचों में यात्रा के दौरान लगने वाले जर्क को कम करने के लिए बैलेन्स ड्राफ्ट गियर का प्रयोग किया गया है.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)