indian railways e0a4aae0a58de0a4b0e0a4afe0a4bee0a497e0a4b0e0a4bee0a49c e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a49ae0a4b2e0a587e0a497e0a580
indian railways e0a4aae0a58de0a4b0e0a4afe0a4bee0a497e0a4b0e0a4bee0a49c e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a49ae0a4b2e0a587e0a497e0a580

नई द‍िल्‍ली. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) ने प्रयागराज तथा आनंद विहार टर्मिनल के बीच सुपरफास्‍ट ट्रेन चलाने का न‍िर्णय ल‍िया है. उत्‍तर रेलवे की ओर इस ट्रेन का संचालन 3 जून से क‍िया जा रहा है. प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 01907/01908 के संचालित होने से यात्र‍ियों का रेल आवागमन आसान और सुगम बन सकेगा.

Indian Railways: पंजाब और ह‍िमाचल के इन शहरों के बीच हर रोज चलेंगी ये अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन

उत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक रेलयात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज तथा आनंद विहार टर्मिनल के बीच सुपरफास्‍ट स्‍पेशल रेलगाड़ी 01907/01908 का संचालन निम्‍नानुसार किया जायेगा:-

ट्रेन संख्‍या 01907 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्‍ट स्‍पेशल दिनांक 03.06.2022 को प्रयागराज से रात्रि 09.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 08.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 01908 आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन दिनांक 04.06.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 11.50 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन रात्रि 10.45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.  वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के कोच वाली 01907/01908 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल प्रयागराज सुपरफास्‍ट स्‍पेशल मार्ग में फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल और अलीगढ़ स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Northern Railways

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  Swiggy की महिला डिलीवरी एग्जिक्‍यूटिव से बदसलूकी करना कस्टमर को पड़ जाएगा भारी