indian railways e0a4ade0a4bee0a4b0e0a580 e0a4ace0a4bee0a4b0e0a4bfe0a4b6 e0a4aee0a587e0a482 e0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a495
indian railways e0a4ade0a4bee0a4b0e0a580 e0a4ace0a4bee0a4b0e0a4bfe0a4b6 e0a4aee0a587e0a482 e0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a495 1

नई द‍िल्‍ली. मॉनसून (Monsoon) आने के बाद भी जहां देश के कई ह‍िस्‍सों में बार‍िश का बेसब्री से इंतजार क‍िया जा रहा है. वहीं, कई राज्‍य ऐसे भी हैं जहां पर लगातार बार‍िश हो रही है. इससे जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है. भारी बार‍िश (Heavy Rain) में ना केवल सड़क बल्‍क‍ि रेल यातायात भी प्रभाव‍ित हो रहा है.

भारी बार‍िश की वजह से भारतीय रेलवे (Indian Railways) के अलग-अलग जोनों में रेल ट्रैक पर पानी भर जाने की समस्‍या सामने आ रही हैं. ताजा मामला उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) के अंतर्गत आने वाले जोधपुर ड‍िव‍िजन के राई का बाग स्‍टेशन (Rai Ka Bagh Station) का सामने आया हैं जहां पर पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

Indian Railways: राजस्‍थान, UP-ब‍िहार की इन ट्रेनों में नहीं होगा वेट‍िंग का झंझट, रेलवे ने क‍िए ये खास इंतजाम 

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के मुताब‍िक जोधपुर में भारी बार‍िश होने की वजह से रेल यातायात प्रभाव‍ित हो रहा है. स्‍टेशन पर पानी भरने की वजह से ट्रेनों का संचालन कर पाना मुश्‍क‍िल हो जा रहा है. इस वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई ट्रेनें न‍िम्‍नानुसार प्रभावित रहेंगी:-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. ट्रेन संख्या 14810, जोधपुर जैसलमेर- रेलसेवा दिनांक 26.07.22 को रद्द की गई है.

2. ट्रेन संख्या 14809, जैसलमेर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 26.07.22 को रैक की कमी के कारण रद्द की गई है.

3. ट्रेन संख्या 14813, जोधपुर- भोपाल रेलसेवा दिनांक 26.07.22 को रद्द की गई है.

4. ट्रेन संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रैक की कमी के कारण रद्द रहेगी.

READ More...  FD कराने वालों की हो गई मौज, मिलने लगा अब 8% से ज्यादा ब्याज, यानी ग्राहकों को मिलेगा दोगुना रिटर्न

5. ट्रेन संख्या 04843, जोधपुर-बाडमेर स्पेषल रेलसेवा दिनांक 26.07.22 को रद्द की गई है.

6. ट्रेन संख्या 14891, जोधपुर-हिसार रेलसेवा दिनांक 26.07.22 को रैक की कमी के कारण रद्द रहेगी.

7. ट्रेन संख्या 14898, हिसार-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रैक की कमी के कारण रद्द रहेगी.

आंशिक रद्द रेलसेवाएं
1. ट्रेन संख्या 04846, बिलाडा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 26.07.22 को बिलाडा से रवाना होगी. वह बनाड स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बनाड-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 14896, बाडमेर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 26.07.22 को बाडमेर से रवाना होगी. वह रेलसेवा भगत की कोठी स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा भगत की कोठी-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

3. ट्रेन संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 26.07.22 को जोधपुर के स्थान पर पीपाड रोड स्टेशन से बठिंडा के लिए प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जोधपुर-पीपाड रोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

4. ट्रेन संख्या 22995, दिल्ली-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 25.07.22 को दिल्ली से रवाना हुई है. वह रेलसेवा जोधपुर कैंट तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जोधपुर कैंट-जोधपुर के मध्य आंश‍िक रद्द रहेगी.

5. ट्रेन संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 25.07.22 को अबोहर से रवाना हुई है. वह रेलसेवा खारिया खंगार तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खारिया खंगार-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

6. ट्रेन संख्या 22482, दिल्ली सराय-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 25.07.22 को दिल्ली सराय से रवाना हुई है. वह रेलसेवा खारिया खंगार तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खारिया खंगार-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1. ट्रेन संख्या 14864, जोधपुर-वाराणसी रेलसेवा जो दिनांक 26.07.22 को जोधपुर से निर्धारित मार्ग वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी.

READ More...  एलन मस्क ने कहा- पूरी हो सकती है डील बस ट्विटर मान ले एक शर्त, पराग अग्रवाल को दी चुनौती

2. ट्रेन संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेष रेलसेवा जो दिनांक 26.07.22 को बाडमेर से रवाना होगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग वाया जोधपुर-मेडता रोड-बीकानेर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-फलौदी-लालगढ-बीकानेर होकर संचालित होगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)