indian railways e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a580e0a497e0a4a3 e0a4a7e0a58de0a4afe0a4bee0a4a8 e0a4a6e0a587e0a482 e0a4b9e0a588
indian railways e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a580e0a497e0a4a3 e0a4a7e0a58de0a4afe0a4bee0a4a8 e0a4a6e0a587e0a482 e0a4b9e0a588 1

नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हैदराबाद (Hyderabad) जाने वाले यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन करने का न‍िर्णय ल‍िया है. पूर्वोत्‍तर रेलवे की ओर से संचाल‍ित होने वाली इस ट्रेन से यात्र‍ियों का रेलसफर सुगम और आसान हो सकेगा. यात्रा के दौरान यात्र‍ियों को कोव‍िड-19 न‍ियमों का अनुपालन करना अन‍िवार्य होगा.

पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता के मुताब‍िक रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिये 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन क‍िया जा रहा है. हैदराबाद-गोमतीनगर-हैदराबाद के मध्य दो अतिरिक्त फेरों को बढ़ाया जायेगा. इस गाड़ी समय, ठहराव एवं कोच संरचना पूर्ववत रहेगी.

Indian Railways: हैदराबाद जाने वाली ट्रेनों में उमड़ रही भीड़, वेट‍िंग कम करने को रेलवे ने उठाए ये खास कदम, यात्र‍ियों को होगा फायदा

ट्रेन संख्‍या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 एवं 09 सितम्बर, 2022 को दो फेरों के लिये हैदराबाद से गोमतीनगर तक चलायी जायेगी. यह गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर में यात्रा समाप्त करेगी एवं गोमतीनगर से गोरखपुर के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.

ट्रेन संख्‍या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी 04 एवं 11 सितम्बर, 2022 को दो फेरों के लिये गोमतीनगर से हैदराबाद तक चलायी जायेगी. यह गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर से चलायी जायेगी एवं गोरखपुर से गोमतीनगर के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)