indian railways e0a4afe0a582e0a4aae0a580 mp e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a497e0a581e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a4aee0a4b9e0a4be
indian railways e0a4afe0a582e0a4aae0a580 mp e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a497e0a581e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a4aee0a4b9e0a4be

नई दिल्ली. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से गोण्डा जं. स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए प्री-नॉन इण्टरलॉकिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य हेतु ब्‍लॉक लिया जा रहा है. इस वजह से 40 ट्रेनों को 1 जून के लिए कैंसिल कर दिया गया है. यह ट्रेनें द‍िल्‍ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, महाराष्‍ट्र, वेस्‍ट बंगाल आदि राज्यों के खास शहरों के बीच संचालित होती हैं. इनमें एक्‍सप्रेस ट्रेनों के अलावा कई अनारक्ष‍ित स्‍पेशल ट्रेनें भी हैं जोकि कम दूरी की ट्रेनों में शाम‍िल हैं.

Indian Railways: कल से रद्द रहेगी वाराणसी एक्‍सप्रेस, धनबाद, जम्‍मूतवी और कोलकाता एक्‍सप्रेस ट्रेन डायवर्ट रूट से चलेंगी 

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक गोण्डा जं. स्टेशन (Gonda Junction Station) पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य करने की वजह से इन ट्रेनों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जा रहा है:-

कैंसिल रहने वाली ट्रेनें
-15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस

-05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी

-15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस

-15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस

-15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

-12598 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस

-12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस

-15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस

-12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस

-11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस

-15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस

-02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विशेष गाड़ी

-02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी

-22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस

-15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस

-15273/15274 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस

-04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी

-12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस

-15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस

-12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस

-05371/05372 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी

-05373/05374 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी

-01767/01768 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी

-05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी

READ More...  हो जाएं तैयार ! इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर्स की नई रेंज लाएगी OLA

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)