
नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से अमृतसर के लिए सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (Amritsar-Gorakhpur Superfast Weekly Express Train) संचालित करने का निर्णय लिया गया है. अमृतसर और गोरखपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन की शुरूआत 7 अगस्त को अमृतसर और 8 अगस्त को गोरखपुर से अगली सूचना तक की जाएगी. इससे यात्रियों को दोनों शहरों के बीच का आवागमन और ज्यादा सुगम और आरामदायक हो सकेगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक यात्री जनता की सुविधा हेतु 22424/22423 अमृतसर-गोरखपुर-अमृतसर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचलन 07 अगस्त से प्रत्येक रविवार को अमृतसर से तथा 08 अगस्त से प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से अगली सूचना तक किया जायेगा.
ट्रेन संख्या 22424 अमृतसर-गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस 07 अगस्त से प्रत्येक रविवार को अगली सूचना तक अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 13.15 बजे, जलन्धर सिटी से 13.58 बजे, फगवाडा से 14.18 बजे, लुधियाना से 15.05 बजे, अम्बाला से 16.55 बजे, सहारनपुर से 18.20 बजे, मुरादाबाद से 21.30 बजे, बरेली से 22.54 बजे, दूसरे दिन शाहजहांपुर से 00.07 बजे, सीतापुर से 02.18 बजे, गोण्डा से 04.43 बजे, मनकापुर से 05.23 बजे, बस्ती से 06.32 बजे तथा खलीलाबाद से 07.00 बजे छूटकर गोरखपुर 07.55 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 22423 गोरखपुर-अमृतसर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस 08 अगस्त, 2022 से प्रत्येक सोमवार को अगली सूचना तक गोरखपुर से 10.45 बजे, खलीलाबाद से 11.25 बजे, बस्ती से 11.54 बजे, मनकापुर से 12.47 बजे, गोण्डा से 13.25 बजे, सीतापुर से 16.23 बजे, शाहजहांपुर से 18.15 बजे, बरेली से 19.17 बजे, मुरादाबाद से 21.00 बजे, दूसरे दिन सहारनपुर से 00.35 बजे, अम्बाला से 02.16 बजे, लुधियाना से 04.03 बजे, फगवाड़ा से 04.34 बजे, जलन्धर सिटी से 05.10 बजे तथा ब्यास से 05.43 बजे छूटकर अमृतसर 06.30 बजे पहुंचेगी.
इस ट्रेन में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway
FIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 11:17 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)