indian railways e0a4b0e0a587e0a4b2e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a485
indian railways e0a4b0e0a587e0a4b2e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a485 1

नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए लगातार स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करता रहता है. इसी कड़ी में अब पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से झारखंड के रांची और उत्‍तर प्रदेश के बनारस के बीच सप्‍ताह में पांच द‍िन चलने वाली ट्रेन का आरंभ करने का फैसला क‍िया है. इस ट्रेन की शुरूआत होने के बाद यात्र‍ियों को इन राज्‍यों की बीच रेलसफर करना बेहद आसान हो सकेगा.

पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताबि‍क यात्री जनता की सुविधा हेतु 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस (Ranchi-Banaras Express Train) रांची से 20 अगस्त से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को संचाल‍ित होगी. वहीं, बनारस से 21 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को सप्ताह में पांच दिन अगली सूचना तक चलाई जाएगी. इस ट्रेन में यात्रियों को कोविड-19 के निर्धारित मानकों का पालन करना होगा.

Indian Railways: आंध्र प्रदेश के इन शहरों का सफर होगा और आसान, इन ट्रेनों में किए जा रहे ये खास इंतजाम, जानें सबकुछ

वहीं, 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस रांची से 20 अगस्त से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रांची से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी जोक‍ि मार्ग में मूरी से 21.10 बजे, रामगढ़ कैण्ट से 22.10 बजे, बरकाकाना से 23.00 बजे, रे से 23.41 बजे, दूसरे दिन तोरी से 00.11 बजे, डाल्टनगंज से 01.37 बजे, गढ़वा रोड से 03.40 बजे, उंटारी रोड से 03.54 बजे, मोहम्मदगंज से 04.06 बजे, हैदरनगर से 04.19 बजे, जपला से 04.30 बजे, नबीनगर रोड से 04.42 बजे, डेहरी आनसोन से 05.22 बजे, सासाराम से 05.35 बजे, कुदरा से 05.55 बजे, भबुआ रोड से 06.13 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 08.05 बजे, काशी से 08.47 बजे तथा वाराणसी से 09.10 बजे छूटकर बनारस 09.25 बजे पहुंचेगी.

READ More...  SBI Vs HDFC Bank Vs ICICI Bank Vs Post Office: जानें कहां मिलेगा आरडी पर सबसे बेहतर रिटर्न, चेक करें रेट्स

वापसी यात्रा में 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस 21 अगस्त,2022 से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बनारस से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी. मार्ग में यह ट्रेन वाराणसी से 15.30 बजे, काशी से 15.45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 16.38 बजे, भबुआ रोड से 17.20 बजे, कुदरा से 17.38 बजे, सासाराम से 17.59 बजे, डेहरी आनसोन से 18.19 बजे, नबीनगर रोड से 18.48 बजे, जपला से 19.03 बजे, हैदरनगर से 19.14 बजे, मोहम्मद गंज से 19.28 बजे, उंटारी रोड से 19.42 बजे, गढ़वा रोड से 21.20 बजे, डाल्टनगंज से 21.52 बजे, टोरी से 23.30 बजे, रे से 23.33 बजे, दूसरे दिन बरकाकाना से 01.45 बजे, रामगढ़ कैण्ट से 02.00 बजे तथा मूरी से 02.50 बजे छूटकर रांची 04.15 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)