indian railways e0a4b0e0a587e0a4b2e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a496
indian railways e0a4b0e0a587e0a4b2e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a496 1

नई द‍िल्‍ली. रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए गोरखपुर और जम्‍मूतवी के बीच स्‍पेशल ट्रेन का संचालन करने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से जनता की सुविधा हेतु 05097 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 अगस्त दिन शुक्रवार को एकल यात्रा हेतु गोरखपुर से किया जाएगा. यह ट्रेन यूपी, हर‍ियाणा और पंजाब के अलग-अलग शहरों से होते हुए जम्‍मूतवी पहुंचेगी.

Indian Railways: जम्‍मू आने जाने वालों को रेलवे की सौगात, राजस्‍थान से चलने वाली इन ट्रेनों में हो रहे ये खास इंतजाम, जानें सबकुछ 

पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक 05097 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 19 अगस्त को एकल यात्रा हेतु गोरखपुर से 10.50 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में खलीलाबाद से 11.32 बजे, बस्ती से 12.03 बजे, गोण्डा से 13.30 बजे, लखनऊ से 16.25 बजे, शाहजहांपुर से 19.02 बजे, बरेली से 20.20 बजे, मुरादाबाद से 22.00 बजे, दूसरे दिन लक्सर से 00.10 बजे, रूड़की से 00.32 बजे, सहारनपुर से 01.15 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01.47 बजे, अम्बाला कैण्ट से 02.45 बजे, लुधियाना से 05.40 बजे, जलन्धर कैण्ट से 06.40 बजे, पठानकोट कैण्ट से 08.40 बजे, कठुआ से 09.17 बजे छूटकर जम्मूतवी 11.50 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 11 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जाएंगे.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)