
नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर और जम्मूतवी के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से जनता की सुविधा हेतु 05097 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 अगस्त दिन शुक्रवार को एकल यात्रा हेतु गोरखपुर से किया जाएगा. यह ट्रेन यूपी, हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग शहरों से होते हुए जम्मूतवी पहुंचेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 05097 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 19 अगस्त को एकल यात्रा हेतु गोरखपुर से 10.50 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में खलीलाबाद से 11.32 बजे, बस्ती से 12.03 बजे, गोण्डा से 13.30 बजे, लखनऊ से 16.25 बजे, शाहजहांपुर से 19.02 बजे, बरेली से 20.20 बजे, मुरादाबाद से 22.00 बजे, दूसरे दिन लक्सर से 00.10 बजे, रूड़की से 00.32 बजे, सहारनपुर से 01.15 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01.47 बजे, अम्बाला कैण्ट से 02.45 बजे, लुधियाना से 05.40 बजे, जलन्धर कैण्ट से 06.40 बजे, पठानकोट कैण्ट से 08.40 बजे, कठुआ से 09.17 बजे छूटकर जम्मूतवी 11.50 बजे पहुंचेगी.
इस ट्रेन में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 11 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway
FIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 15:32 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)