indian railways e0a4b0e0a587e0a4b2e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a580 e0a4a7e0a58de0a4afe0a4bee0a4a8 e0a4a6e0a587e0a482 e0a489
indian railways e0a4b0e0a587e0a4b2e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a580 e0a4a7e0a58de0a4afe0a4bee0a4a8 e0a4a6e0a587e0a482 e0a489 1

नई द‍िल्‍ली. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए सीतापुर और शाहजहांपुर के बीच अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन चलाने का न‍िर्णय ल‍िया है. यात्री जनता की सुविधा हेतु 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन (Sitapur-Shahjahanpur Unreserved Special Train) का संचलन 05 अगस्त से प्रतिदिन किया जायेगा. इस ट्रेन में यात्री जनता को कोविड-19 के निर्धारित मानकों का पालन करना होगा.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक ट्रेन संख्‍या 05459 सीतापुर-शाहजहांपुर अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन 05 अगस्त से प्रतिदिन सीतापुर से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में सीतापुर कचहरी से 09.39 बजे, सीतापुर सिटी से 10.00 बजे, हेमपुर से 10.16 बजे, महोली से 10.29 बजे, नेरी से 10.41 बजे, माइकलगंज से 10.51 बजे, जहानीखेरा से 11.05 बजे, जंगबहादुरगंज से 11.16 बजे, उंचौलिया से 11.29 बजे, बरतरा से 11.39 बजे, रोजा से 12.15 बजे तथा शाहजहांपुर कचहरी से 12.25 बजे छूटकर शाहजहांपुर 12.35 बजे पहुंचेगी.

Indian Railways: करीमुद्दीनपुर-यूसुफपुर रेल रूट पर अब फर्राटा भरेंगी ट्रेनें, कल होगा ट्रायल रन, CRS करेंगे न‍िरीक्षण 

वापसी यात्रा में ट्रेन संख्‍या 05460 शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन 05 अगस्त से प्रतिदिन शाहजहांपुर से 14.45 बजे प्रस्थान करेगी जोकि मार्ग में शाहजहांपुर कचहरी से 14.50 बजे, रोजा से 15.00 बजे, बरतरा से 15.16 बजे, उंचौलिया से 15.26 बजे, जंगबहादुर गंज से 15.39 बजे, जहानीखेरा से 15.50 बजे, माइकलगंज से 16.04 बजे, नेरी से 16.14 बजे, महोली से 16.26 बजे, हेमपुर से 16.55 बजे, सीतापुर सिटी से 17.27 बजे तथा सीतापुर कचहरी से 17.43 बजे छूटकर सीतापुर 17.55 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे.

READ More...  Loan on PAN Card : आपके पैन कार्ड पर कितना मिल सकता है पर्सनल लोन, क्‍या हैं इसकी शर्तें?

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)