indian railways e0a4b0e0a587e0a4b2e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a580 e0a4a7e0a58de0a4afe0a4bee0a4a8 e0a4a6e0a587e0a482 e0a49b
indian railways e0a4b0e0a587e0a4b2e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a580 e0a4a7e0a58de0a4afe0a4bee0a4a8 e0a4a6e0a587e0a482 e0a49b 1

नई द‍िल्‍ली. उत्तर रेलवे (Northern Railway) के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खण्ड पर अकबरपुर-कटहरी-गोसाईगंज स्टेशनों के बीच रेललाइन को दोहरीकरण का कार्य क‍िया जा रहा है. इसके चलते रेलवे ने प्री नॉन इंटरलॉक‍िंग और नॉन-इंटरलॉक‍िंग के ल‍िए ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक देने का न‍िर्णय ल‍िया है. इस वजह से पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) पर अयोध्‍या कैंट रूट की ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जाएगा. इससे रेलयात्र‍ियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Indian Railways: अच्‍छी खबर: उत्‍तराखंड, ब‍िहार, गुजरात और महाराष्‍ट्र का सफर होगा आसान, रेलवे ने इन खास ट्रेनों की बढ़ाई फ्रीक्‍वेंसी 

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक अकबरपुर-कटहरी-गोसाईगंज स्टेशनों के बीच रेललाइन के दोहरीकरण कार्य के कारण ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक द‍िया गया है ज‍िससे इस रूट पर न‍िम्‍न ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी:-

निरस्तीकरण
-लखनऊ जं. से 30 जुलाई से 04 अगस्त, 2022 तक चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-छपरा से 31 जुलाई से 05 अगस्त, 2022 तक चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-छपरा से 31 जुलाई से 05 अगस्त, 2022 तक चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-फर्रूखाबाद से 01 से 06 अगस्त, 2022 तक चलने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन
-रक्सौल से 28 जुलाई एवं 04 अगस्त को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 27 जुलाई एवं 03 अगस्त को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.

-अमृतसर से 29 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी.

READ More...  KYC के नाम पर एक्टर अन्नू कपूर को लगा 4.36 लाख का चूना, नहीं होंगे अलर्ट तो अगले होंगे आप

-आसनसोल से 26 जुलाई एवं 02 अगस्त को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-गोण्डा के रास्ते चलायी जायेगी.

-गोण्डा से 27 जुलाई एवं 03 अगस्त को चलने वाली 13510 गोण्डा-आसनसोल मेन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

-किशनगंज से 26, 29, 31 जुलाई एवं 2 अगस्त को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

-अजमेर से 25, 26, 28 जुलाई एवं 01, 02, 04 अगस्त को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी.

-जयनगर से 26, 29, 31 जुलाई एवं 02, 05 अगस्त 2022 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयनगर-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी.

-अमृतसर से 25, 27, 30 जुलाई एवं 01, 03 अगस्त, 2022 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-जयनगर के रास्ते चलायी जायेगी.

-मऊ से 26, 31 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2022 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 25, 29 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2022 को चलने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

-लखनऊ से 24 से 29 जुलाई, 2022 तक चलने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

-छपरा से 25 से 30 जुलाई, 2022 तक चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी.

-जयनगर से 26, 29, 31 जुलाई एवं 02, 05 अगस्त 2022 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्‍पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी.

READ More...  Petrol Diesel Prices: राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके एरिया में क्या है कीमत

-अमृतसर से 24, 27, 29, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2022 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्‍पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

-अहमदाबाद से 29 जुलाई, 2022 को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्‍पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

-दरभंगा से 25 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2022 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्‍पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway, Northern Railways

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)