
नई दिल्ली. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ( South East Central Railway) के बिलासपुर डिविजन (Bilaspur Divisio) पर बुढ़ार-शहडोल रेल सेक्शन (Burhar-Shahdol section) के सिंहपुर स्टेशन (Singhpur Station) पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य किये जाएंगे. इस कारण से ट्रेफिक ब्लॉक दिया जा रहा है जिसकी वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) पर संचालित कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा दोनों दिशाओं में निम्नानुसार रद्द रहेगीः-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा दिनांक 23.07.22 को रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 24.07.22 को रद्द रहेगी.
इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे भी इस कार्य की वजह से निम्न ट्रेनों का निरस्तीकरण पहले ही निम्नवत करने का ऐलान कर चुका है:-
-बरौनी से 21 से 23 जुलाई तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-गोंडिया से 22 से 24 जुलाई तक चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-दुर्ग से 08, 13, 15 एवं 20 जुलाई, 2022 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-नौतनवा से 10, 15, 17 एवं 22 जुलाई, 2022 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway
FIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 19:19 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)