indian railways e0a4b0e0a587e0a4b2e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a580 e0a4a7e0a58de0a4afe0a4bee0a4a8 e0a4a6e0a587e0a482 e0a4b0
indian railways e0a4b0e0a587e0a4b2e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a580 e0a4a7e0a58de0a4afe0a4bee0a4a8 e0a4a6e0a587e0a482 e0a4b0 1

नई द‍िल्‍ली. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ( South East Central Railway) के बिलासपुर ड‍िव‍िजन (Bilaspur Divisio) पर बुढ़ार-शहडोल रेल सेक्‍शन (Burhar-Shahdol section) के सिंहपुर स्टेशन (Singhpur Station) पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग का कार्य क‍िया जा रहा है. इसके ल‍िए नॉन इंटरलॉक‍िंग के कार्य किये जाएंगे. इस कारण से ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक द‍िया जा रहा है ज‍िसकी वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) पर संचा‍ल‍ित कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी.

Indian Railways: यात्र‍ियों को रेलवे की सौगात, कर्नाटक के ल‍िए हमसफर वीकली ट्रेन हुई बहाल, जानें कब और कहां से चलेगी ये 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार नॉन इंटरलॉक‍िंग के कार्य के कारण उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा दोनों द‍िशाओं में न‍िम्‍नानुसार रद्द रहेगीः-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा दिनांक 23.07.22 को रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 24.07.22 को रद्द रहेगी.

इसके अलावा पूर्वोत्‍तर रेलवे भी इस कार्य की वजह से न‍िम्‍न ट्रेनों का निरस्तीकरण पहले ही निम्नवत करने का ऐलान कर चुका है:-
-बरौनी से 21 से 23 जुलाई तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-गोंडिया से 22 से 24 जुलाई तक चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-दुर्ग से 08, 13, 15 एवं 20 जुलाई, 2022 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-नौतनवा से 10, 15, 17 एवं 22 जुलाई, 2022 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

READ More...  किसान की बेटी पर वसूली एजेंट ने चढ़ाया ट्रैक्टर, हजारीबाग हादसे पर आया आनंद महिंद्रा का बयान

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)