
नई दिल्ली. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने इस साल वर्ष 2022-23 में मई माह में माल ढुलाई (Freight loading) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. उत्तर रेलवे ने मई, 2022 के दौरान यात्री और माल लदान आय में पिछले माह की तुलना में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है.
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल के मुताबिक मई, 2022 के दौरान यात्री आय पिछले माह अर्थात् अप्रैल, 2022 के 547.73 करोड़ रुपये की तुलना में 699.53 करोड़ रुपये रही. जबकि मई, 2022 के दौरान माल आय पिछले माह अर्थात् अप्रैल, 2022 के 843.07 करोड़ रुपये की तुलना में 1150.12 करोड़ रुपये रही.
उन्होंने ट्रेनों के टाइमटेबल के बेहतर रिकॉर्ड के बनाए रखने और गतिशीलता वृद्धि से जुडे कार्यों की प्रगति जॉंचने के लिए चलाए गए अभियानों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जोन पर रेलपथों, वैल्डों के अनुरक्षण मानकों को बेहतर बनाने और रेल पथों के निकट पडे स्क्रैप को हटाने के कार्य की समीक्षा भी की.
फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पर बोलते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों के साथ परस्पर सम्पर्क बनाए रखना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिए कि बीडीयू को ग्राहकों के बीच भरोसे, सहयोग और आत्मविश्वास का माहौल बनाए रखना चाहिए. उन्होंने रेलवे द्वारा जा रही रियायतों और उपायों को ग्राहकों तक पहुँचाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने यह भी बताया कि हर गुजरते माह के साथ खाद्यान्न और अन्य मदों के लदान में वृद्धि हुई है.
महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने उत्तर रेलवे के विभागाध्यक्षों के साथ प्लेटफॉर्मों का विस्तार, प्लेटफॉर्मों की सतह का ऊँचा करने, वाशेबल एप्रन, दूसरे प्रवेश द्वार का प्रावधान, फुट-ओवर-ब्रिजो, एस्केलेटरों, लिफ्टों, पंखों, पेयजल, लाइटिंग, यात्री उदघोषणा प्रणाली, दिव्यांगजनों के लिए शौचालय, मुख्य द्वार सहित स्टेशन भवन का सुधार जैसी यात्री सुविधाऍं स्टेशनों पर उपलब्ध कराने जैसे विषयों पर चर्चा की गयी.
गंगल ने रेल परिचालन में मानवीय असफलताओं को कम करने तथा रेल दरारों और रेल वैल्डों की गहन निगरानी करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि इन कामों में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए. महाप्रबंधक ने रेलपथों के किनारों पर उग आई वनस्पतियों को हटाने और पेड़ों की छँटाई करने के कार्यों का जायज़ा लिया. उन्होंने जोन पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने पर भी बल दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Goods trains, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Railway News
FIRST PUBLISHED : June 13, 2022, 21:49 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)