
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश राज्यों का ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने रेलयात्रियों की सुविधा हेतु सहारनपुर-ऊना हिमाचल-सहारनपुर एक्सप्रेस (Saharanpur-Una Himachal-Saharanpur Express) और अम्बाला-दौलतपुर चौक-अम्बाला एक्सप्रेस (Ambala-Daulatpur Chowk-Ambala Express) को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग दो स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय लिया है. इस फैसले के बाद बड़ी संख्या में यात्रियों को रेल आवागमन का फायदा मिल सकेगा.
उत्तर रेलवे प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 04501/04502 सहारनपुर-ऊना हिमाचल-सहारनपुर स्पेशल को राय मेहतापुर (Rai Mehat Pur) जबकि 06997/06998 अम्बाला-सहारनपुर-अम्बाला स्पेशल को चुरारू टकराला स्टेशन (Churaru Takrala Railway Station) पर दिनांक 25.06.2022 से छ: माह की प्रयोगात्मक अवधि के लिए निम्नानुसार ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है:-
04501 सहारनपुर-ऊना हिमाचल स्पेशल दोपहर 12.02 बजे जबकि 04501 ऊना हिमाचल-सहारनपुर स्पेशल दोपहर 01.38 बजे राय मेहतापुर स्टेशन पर ठहरेगी. दोनों दिशाओं में यह ठहराव एक-एक मिनट का होगा.
06997 अम्बाला-दौलतपुर चौक स्पेशल सांय 07.11 बजे जबकि 06998 दौलतपुर चौक-अम्बाला स्पेशल सुबह 06.12 बजे चुरारू टकराला स्टेशन पर ठहरेगी. दोनों दिशाओं में यह ठहराव एक-एक मिनट के लिए होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Northern Railways
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 20:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)