01 मार्च से चलेंगी अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस समेत ये रेलगाड़ियां, जानिए पूरी डिटेल- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO 01 मार्च से चलेंगी अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस समेत ये रेलगाड़ियां, जानिए पूरी डिटेल

Indian Railways News: भारतीय रेलवे लगातार रेलयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। उत्‍तर रेलवे ने 01 मार्च 2021 से मथुरा-गाजियाबाद, हाथरस-दिल्‍ली जं. तथा अलीगढ़-नई दिल्‍ली के बीच अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस रेलगाड़ियों के संचालन को लेकर जानकारी दी है। हालांकि, यात्रा के दौरान रेलयात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। आप भी जानिए किन रूट पर कौन सी गाड़ी कितने समय चलेगी।  

ये भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने 10 और ट्रेनों के चलाने का किया ऐलान, देखिए रूट-टाइमिंग समेत पूरी डिटेल

  1. ट्रेन संख्या 04419/04420 मथुरा-गाजियाबाद-मथुरा अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी: ट्रेन संख्या 04419 मथुरा-गाजियाबाद अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू दिनांक 01 मार्च 2021 से मथुरा से सुबह 05.45 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 10.05 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04420 गाजियाबाद-मथुरा अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू दिनांक 01 मार्च 2021 से गाजियाबाद से सांय 04.05 प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 08.40 बजे मथुरा पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी भूतेश्‍वर, वृंदावन रोड़, अजई, छाता, कोशीकलां, होडल, बंचारी, सोलाका, रूंधी, पलवल, असावती, बल्‍लभगढ़, फरीदाबाद टाऊन, फरीदाबाद, तुगलकाबाद, ओखला, हजरत निजामुद्दीन, तिलकब्रिज, शिवाजी ब्रिज, नई दिल्‍ली, दिल्‍ली सदर बाजार, दिल्‍ली जं., दिल्‍ली शाहदरा जं., विवेक विहार और साहिबाबाद स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 
  2. ट्रेन संख्या 04417/04418 हाथरस-दिल्‍ली जं.-हाथरस अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी: ट्रेन संख्या 04417 हाथरस-दिल्‍ली अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू दिनांक 01 मार्च 2021 से हाथरस से सुबह 06.10 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 10.00 बजे दिल्‍ली जं. पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04418 दिल्‍ली जं.-हाथरस अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू दिनांक 01मार्च 2021 से दिल्‍ली जं. से सांय 05.55 प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09.20 बजे हाथरस पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी सासनी, मंडराक, दाऊदखान, अलीगढ़, महरावल, कुलवा, सोमना, डांवर, कमालपुर, खुर्जा, सिकन्‍दरपुर, गंगरोल, चौला, वैर, दनकौर, अजायबपुर, बोडाकी, दादरी, मारीपत, गाजियाबाद, साहिबाबाद, विवेक विहार तथा दिल्‍ली शाहदरा जं0, स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 
  3. ट्रेन संख्या 04415/04414 अलीगढ़-नई दिल्‍ली-अलीगढ़ अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी: ट्रेन संख्या 04415 अलीगढ़-नई दिल्‍ली अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू दिनांक 01 मार्च 2021 से अलीगढ़ से सुबह 06.20 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन सुबह 09.25 बजे नई दिल्‍ली जं. पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04414 नई दिल्‍ली जं.-अलीगढ़ अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू दिनांक 01 मार्च 2021 से नई दिल्‍ली जं. से सांय 06.20 प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09.10 बजे अलीगढ़ पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी महरावल, कुलवा, सोमना, डांवर, कमालपुर, खुर्जा, सिकन्‍दरपुर, गंगरोल, चौला, वैर, दनकौर, अजायबपुर, बोडाकी, दादरी, मारीपत, गाजियाबाद, साहिबाबाद, चंदर नगर हॉल्‍ट, आनंद विहार, मंडावली चंदर विहार, तिलकब्रिज तथा शिवाजी ब्रिज, स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 
READ More...  देहरादून में दिखी जौनसारी संस्कृति की झलक, रहन-सहन से लेकर वेशभूषा भी है अलग, देखें Video

ये भी पढ़ें: 

डीयू में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन, देखिए पूरी डिटेल

क्या 2100 रुपए के साथ नौकरी, लैपटॉप और मोबाइल दे रही है सरकार?

तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्टरी में आग लगने से 6 की मौत, कई घायल

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Original Source(india TV, All rights reserve)