indian railways mp e0a4b0e0a4bee0a49ce0a4b8e0a58de0a4a5e0a4bee0a4a8 e0a495e0a587 e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4af
indian railways mp e0a4b0e0a4bee0a49ce0a4b8e0a58de0a4a5e0a4bee0a4a8 e0a495e0a587 e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4af 1

नई द‍िल्‍ली. राजस्‍थान और मध्‍यप्रदेश के बीच संचाल‍ित रीवा-उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल सुपरफास्‍ट रेलसेवा (Rewa-Udaipur City-Rewa weekly Special SF Train) को लेकर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बड़ा फैसला ल‍िया है. रेलवे की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए अब रीवा-उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को आगे भी संचाल‍ित करने का न‍िर्णय ल‍िया है.

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ने घोषणा की है क‍ि रीवा-उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 17 ट्रिप का विस्तार क‍िया जा रहा है. अब इस ट्रेन की सेवा 25 व 26 द‍िसंबर तक म‍िलती रहेगी.

बताते चलें क‍ि जबलपुर रेल मंडल ने रीवा-उदयपुर स‍िटी साप्‍ताह‍िक स्पेशल ट्रेन को 28 अगस्त तक ही चलाने का निर्णय लिया गया था. इस ट्रेन को स‍िर्फ चार ट्रिप के ल‍िए ही चलाया गया था. लेक‍िन स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की संख्या में हो रहे इजाफा के चलते अब इसकी समयावधि में बढ़ोतरी करने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. इस ट्रेन की शुरूआत 7 अगस्‍त से की गई थी जोक‍ि 28 अगस्त तक चलाई जानी है. लेक‍िन अब यात्र‍ियों के म‍िल रहे अच्‍छे रेस्‍पांस के चलते इसका व‍िस्‍तार द‍िसंबर तक क‍िया जा रहा है.

Indian Railways: ट्रेनों में बढ़ी भीड़ के बीच रेलवे ने उठाया खास कदम, इन राज्‍यों के यात्र‍ियों के ल‍िए गुवाहाटी से चलेगी स्‍पेशल ट्रेन 

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 17 फरों का विस्तार किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 02181/02182, रीवा-उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में रीवा से दिनांक 04.09.22 से 25.12.22 तक (17 ट्रिप) एवं उदयपुर सिटी से दिनांक 05.09.22 से 26.12.22 तक (17 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है. इस रेलसेवा का संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् ही रहेंगे. इसमें रेलवे की ओर से क‍िसी प्रकार का बदलाव नहीं क‍िया जा रहा है.

READ More...  Railway Knowledge: रिजर्वेशन काउंटर से लिया है टिकट तो रखें साथ, मोबाइल स्क्रीनशॉट अमान्य

Indian Railways: छत्‍तीसगढ़, महाराष्‍ट्र, गुजरात राज्‍यों का सफर होगा और आसान, इन ट्रेनों में रेलवे कर रहा व‍िशेष इंतजाम, जानें सबकुछ

रेलवे के मुताबिक रीवा-उदयपुर स्पेशल ट्रेन हर रविवार रात 8.55 पर रीवा से रवाना होती है. यह ट्रेन सतना 9.55 बजे, मैहर 10.28 बजे, कटनी मुड़वारा 11.30 बजे पहुंचती है. वहीं दमोह 12.55 बजे, सागर रात 2 बजे, मालखेड़ी 3.03 बजे, मुंगावली 3.58 बजे, अशोकनगर 4.33 बजे, गुना 5.50 बजे, रुठियाई 06.28 बजे, बारां 7.38 बजे, अंता 07.59 बजे, सोगरिया 8.50 बजे, बूंदी 9.38 बजे, मांडलगढ 10.38 बजे और दोपहर 2.20 पर उदयपुर पहुंचती है.

यह ट्रेन हर सोमवार को उदयपुर सिटी स्टेशन से शाम 5.20 बजे रवाना होती है. इसके बाद ट्रेन मांडलगढ रात 8.18 बजे, बूंदी 9.18 बजे, सोगरिया 10.20 बजे, अंता 11.00 बजे, बारां 11.20 बजे, मालखेड़ी सुबह 4.13 बजे, सागर सुह 5.05 बजे, दमोह सुबह 6.10 बजे, कटनी मुड़वारा 7.45 बजे, मैहर 8.46 बजे, सतना 9.20 बजे और 10.35 बजे रीवा स्टेशन पहुंचती है. इस ट्रेन में एक एसी प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, एक एसी द्वितीय श्रेणी, 5 थर्ड एसी श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच लगाए गए हैं.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)