
नई दिल्ली. उत्तर रेलवे (Northern Railway) के लखनऊ डिविजन (Lucknow Division) पर बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेल सेक्शन के अकबरपुर-कटहरी-गोशाईगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे ने ट्रेफिक ब्लॉक लेने की घोषणा की है जिसकी वजह से रूट पर कई रेलसेवाओं की आवाजाही प्रभावित रहेगी. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार अकबरपुर-कटहरी-गोशाईगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य की वजह से लिए जा रहे ट्रेफिक ब्लॉक के दौरान निम्न ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित कर संचालित किया जाएगा:-
1. ट्रेन संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 26.07.22, 29.07.22, 31.07.22 व 02.08.22 को (04 ट्रिप) किशनगंज से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा होकर संचालित होगी.
2. ट्रेन संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा जो दिनांक 25.07.22, 26.07.22, 28.07.22, 01.08.22, 02.08.22 व 04.08.22 को (06 ट्रिप) अजमेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी होकर संचालित होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Northern Railways
FIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 17:52 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)