indian railways up e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a4b5e0a587e0a4b8e0a58de0a49f e0a4ace0a482e0a497e0a4bee0a4b2 e0a494e0a4b0
indian railways up e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a4b5e0a587e0a4b8e0a58de0a49f e0a4ace0a482e0a497e0a4bee0a4b2 e0a494e0a4b0 1

नई द‍िल्‍ली. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए चार जोड़ी ट्रेनों (Trains) को अलग-अलग स्‍टेशनों पर नया ठहराव (Additional New Stoppage) द‍िया जा रहा है. उत्‍तर प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, ब‍िहार, पश्‍च‍िम बंगाल और अन्‍य राज्‍यों के बीच संचाल‍ित इन ट्रेनों के नये ठहराव का स‍िलस‍िल आज से शुरू हो रहा है. इन सभी ट्रेनों को अलग-अलग समय पर ठहराव देने की शुरूआत की जा रही है. रेलवे ने नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस, गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस और बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेनों को सिसवा बाज़ार स्टेशन, लक्ष्मीपुर स्टेशन, बृजमनगंज स्टेशन पर ठहराव देने का ऐलान कि‍या है.

Indian Railways: Indian Railways: बंगलुरु की इन ट्रेनों की टाइम‍िंग को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, अब इस समय पर दौड़ेंगी ये एक्‍सप्रेस ट्रेनें, जानें 

केंद्रीय व‍ित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आज 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (Nautanwa-Durg Express) के लक्ष्मीपुर स्टेशन (Laxmipur Station) पर ठहराव का शुभारम्भ क‍िया. इसी क्रम में उनके द्वारा 04 सितम्बर, 2022 को ही 23.53 बजे 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस एवं 22.22 बजे तथा 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस के बृजमनगंज स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ भी किया जायेगा. इसके अतिरिक्त वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी 05 सितम्बर को 13.02 बजे 12538 मुजफ्फरपुर-बनारस बापूधाम एक्सप्रेस के सिसवा बाजार स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ करेंगे.

पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक नौतनवा से 03 सितम्बर से प्रस्थान करने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस ने आज लक्ष्मीपुर स्टेशन (Laxmipur Station) पर 09.11 बजे पहुंचकर 09.13 बजे प्रस्थान क‍िया. दुर्ग से 08 सितम्बर से प्रस्थान करने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 09 सितम्बर से लक्ष्मीपुर स्टेशन पर 21.35 बजे पहुंचकर 21.37 बजे प्रस्थान करेगी. गोरखपुर से 04 सितम्बर से प्रस्थान करने वाली 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस (Gorakhpur-Mailani Express) 04 सितम्बर से बृजमनगंज स्टेशन (Brijmanganj Station) पर 23.51 बजे पहुंचकर 23.53 बजे प्रस्थान करेगी.

READ More...  Budget 2023: सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी, अगर सरकार ने मान ली ये 3 बातें

मैलानी से 03 सितम्बर से प्रस्थान करने वाली 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस 04 सितम्बर से बृजमनगंज स्टेशन पर 04.45 बजे पहुंचकर 04.47 बजे प्रस्थान करेगी. गोरखपुर से 04 सितम्बर से प्रस्थान करने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस 04 सितम्बर से बृजमनगंज स्टेशन पर 04.49 बजे पहुंचकर 04.51 बजे प्रस्थान करेगी. ऐशबाग से 04 सितम्बर से प्रस्थान करने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 04 सितम्बर से बृजमनगंज स्टेशन पर 22.20 बजे पहुंचकर 22.22 बजे प्रस्थान करेगी.

इसके अलावा बनारस से 05 सितम्बर से प्रस्थान करने वाली 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (Banaras-Muzaffarpur Express Train) 05 सितम्बर से सिसवा बाज़ार स्टेशन पर 13.00 बजे पहुंचकर 13.02 बजे प्रस्थान करेगी. मुजफ्फरपुर से 05 सितम्बर, 2022 से प्रस्थान करने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस 06 सितम्बर से सिसवा बाज़ार स्टेशन पर 00.25 बजे पहुंचकर 00.27 बजे प्रस्थान करेगी. यात्री जनता की सुविधा हेतु इन गाड़ियों का ठहराव प्रयोगात्मक तौर पर छह माह के लिये प्रदान किया गया है.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)