indonesia earthquake e0a487e0a482e0a4a1e0a58be0a4a8e0a587e0a4b6e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a4bee0a482e0a4aae0a580 e0a4a7
indonesia earthquake e0a487e0a482e0a4a1e0a58be0a4a8e0a587e0a4b6e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a4bee0a482e0a4aae0a580 e0a4a7 1

जकार्ता. इंडोनेशिया से 177 किमी उत्तर में स्थित टोबेलो में शुक्रवार को जोरदार भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी. इंडोनेशिया के उत्तरी मालुकु के साथ ही फिलीपींस के कुछ हिस्सों में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया.

स्थानीय समय के अनुसार यह भूकंप सुबह 05.02 बजे आया. भूकंप का केंद्र दारुबा से 142 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में, मोरोटाई द्वीप के उत्तरी मालुकु में 107 किलोमीटर की समुद्र की गहराई में पाया गया. एजेंसी ने कहा कि भूकंप से सुनामी आने की कोई संभावना नहीं है.

इससे एक दिन पहले ही 23 फरवरी को चीन के पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र के पास ताजिकिस्तान के कम आबादी वाले एक दूरस्थ क्षेत्र में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था. यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में मुर्गोब के 67 किलोमीटर (41 मील) पश्चिम में था और यह 20 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था.

तुर्किये और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 47 हजार हुई
दूसरी ओर, तुर्किये और सीरिया में छह फरवरी को आए 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और अबतक करीब 47 हजार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि मलबे से शवों का बरामद होना जारी है. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह 20 फरवरी को तुर्किये के हताय प्रांत में आए 6.4 तीव्रता के भूंकप में पहले से ही जर्जर हो चुकी कई और इमारतें ध्वस्त हो गईं.

READ More...  उत्तर कोरिया को मिलेगा नया तानाशाह! किम जोंग उन की उत्तराधिकारी होगी ये लड़की, रिपोर्ट में खुलासा

भूकंप से करीब 1,64,000 इमारतें या तो ध्वस्त हो गई हैं या फिर जर्जर
तुर्किये के गृहमंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि देश में छह फरवरी को आए भूंकप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 43,556 हो गई है. अगर सीरिया में भूकंप से मारे गए लोगों की संख्या को भी मिला दिया जाए तो अबतक इस आपदा में 47,244 लोगों की जान जा चुकी है. तुर्किये के पर्यावरण व शहरीकरण मंत्री मूरत कुरम ने बताया कि भूकंप से करीब 1,64,000 इमारतें या तो ध्वस्त हो गई हैं या इतनी जर्जर हो गई हैं कि उन्हें ध्वस्त करने की जरूरत है.

Tags: Earthquake, Indonesia

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)