
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी कर्ज की ब्याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इस बीच प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक की नई दरें 21 जून से प्रभावी हो गई हैं.
इंडसइंड बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. बदलाव के बाद बैंक ने कुछ टैन्योर पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. अब बैंक के आम ग्राहकों को एफडी पर अधिकतम 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7 फीसदी ब्याज मिलेगा.
इंडसइंड बैंक की नई एफडी दरें
बैंक ने 7 से 14 दिनों के बीच मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज दर 2.75 से बढ़ाकर 3.25 फीसदी कर दी. इंडसइंड बैंक ने 15 और 30 दिनों की वाली जमा पर ब्याज दर 3.00 से बढ़ाकर 3.50 फीसदी कर दी है. 31 से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमाओं पर अब 3.70 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 46 से 60 दिनों के बीच वाली जमाओं पर अब 3.80 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 61 दिनों से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर इंडसइंड बैंक अब 4.00 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करेगा. 91 दिनों से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 4.40 फीसदी की ब्याज दर से ब्याज मिलेगा.
36 दिनों के अंदर RBI ने दो बार बढ़ाया रेपो रेट
गौरतलब कि आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 जून, 2022 को रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए इसे 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया था. इससे पहले केंद्रीय बैंक ने 4 मई, 2022 को ही रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी करते हुए इसे 4.00 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits
FIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 20:20 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)