infosys q1 results e0a487e0a482e0a4abe0a58be0a4b8e0a4bfe0a4b8 e0a495e0a4be e0a4aee0a581e0a4a8e0a4bee0a4abe0a4be 3 2 e0a4ace0a4a2e0a4bce0a495
infosys q1 results e0a487e0a482e0a4abe0a58be0a4b8e0a4bfe0a4b8 e0a495e0a4be e0a4aee0a581e0a4a8e0a4bee0a4abe0a4be 3 2 e0a4ace0a4a2e0a4bce0a495 1

हाइलाइट्स

जून तिमाही में 3.2% बढ़ा मुनाफा
रेवेन्यू 23.6% बढ़कर हुआ 34,470 करोड़ रुपये
कंपनी ने बढ़ाया रेवेन्यू आकलन

नई दिल्ली. देश की दूसरी बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर इंफोसिस (Infosys) ने रविवार को चालू वित्त वर्ष (2022-23) की पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3.2 फीसदी बढ़कर 5,360 करोड़ रुपये हो गया.

रेवेन्यू 23.6 फीसदी बढ़कर 34,470 करोड़ रुपये रहा 
कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की शेयर बाजारों को जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 5,195 करोड़ रुपये रहा था. जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 23.6 फीसदी बढ़कर 34,470 करोड़ रुपये हो गया. अप्रैल-जून 2021 की तिमाही में यह 27,869 करोड़ रुपये रहा था.

कंपनी ने बढ़ाया रेवेन्यू आकलन
पहली तिमाही की वृद्धि से उत्साहित इंफोसिस ने समूचे वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू आकलन को संशोधित करते हुए 14-16 फीसदी कर दिया है. पहले रेवेन्यू आकलन 13-15 फीसदी वृद्धि का था.

ये भी पढ़ें- TCS Q1 Results: टीसीएस का मुनाफा 5% बढ़कर ₹9,478 करोड़ रहा, ₹8 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल पारेख ने कहा, ‘‘अनिश्चितता से भरे आर्थिक माहौल के बीच पहली तिमाही में हमारा समग्र प्रदर्शन सशक्त रहा है. यह एक संगठन के तौर पर हमारे स्वाभाविक लचीलेपन, हमारी इंडस्ट्री-लीडिंग डिजिटल कैपिबिलिटी और सतत क्लाइंट-रेलिवेंस का एक साक्ष्य है.’’

टैलेंट को अपने साथ जोड़ने पर निवेश कर रही है कंपनी
पारेख ने कहा, ‘‘हम टैलेंट को अपने साथ जोड़ने पर निवेश कर रहे हैं ताकि उभर रहे मार्केट अवसरों का लाभ उठा सकें. पहली तिमाही में अच्छे प्रदर्शन के रूप में इसका नतीजा सामने आया है और वित्त वर्ष के लिए रेवेव्यू आकलन को भी बढ़ाकर 14-16 फीसदी कर दिया गया है.’’

READ More...  समुद्र में ट्रैफिक जाम : तुर्की ने डाला अड़ंगा, क्रूड ऑयल लेकर आ रहे भारत के कई जहाज अटके

Tags: Infosys

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)