
हाइलाइट्स
जून तिमाही में 3.2% बढ़ा मुनाफा
रेवेन्यू 23.6% बढ़कर हुआ 34,470 करोड़ रुपये
कंपनी ने बढ़ाया रेवेन्यू आकलन
नई दिल्ली. देश की दूसरी बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर इंफोसिस (Infosys) ने रविवार को चालू वित्त वर्ष (2022-23) की पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3.2 फीसदी बढ़कर 5,360 करोड़ रुपये हो गया.
रेवेन्यू 23.6 फीसदी बढ़कर 34,470 करोड़ रुपये रहा
कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की शेयर बाजारों को जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 5,195 करोड़ रुपये रहा था. जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 23.6 फीसदी बढ़कर 34,470 करोड़ रुपये हो गया. अप्रैल-जून 2021 की तिमाही में यह 27,869 करोड़ रुपये रहा था.
कंपनी ने बढ़ाया रेवेन्यू आकलन
पहली तिमाही की वृद्धि से उत्साहित इंफोसिस ने समूचे वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू आकलन को संशोधित करते हुए 14-16 फीसदी कर दिया है. पहले रेवेन्यू आकलन 13-15 फीसदी वृद्धि का था.
कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल पारेख ने कहा, ‘‘अनिश्चितता से भरे आर्थिक माहौल के बीच पहली तिमाही में हमारा समग्र प्रदर्शन सशक्त रहा है. यह एक संगठन के तौर पर हमारे स्वाभाविक लचीलेपन, हमारी इंडस्ट्री-लीडिंग डिजिटल कैपिबिलिटी और सतत क्लाइंट-रेलिवेंस का एक साक्ष्य है.’’
टैलेंट को अपने साथ जोड़ने पर निवेश कर रही है कंपनी
पारेख ने कहा, ‘‘हम टैलेंट को अपने साथ जोड़ने पर निवेश कर रहे हैं ताकि उभर रहे मार्केट अवसरों का लाभ उठा सकें. पहली तिमाही में अच्छे प्रदर्शन के रूप में इसका नतीजा सामने आया है और वित्त वर्ष के लिए रेवेव्यू आकलन को भी बढ़ाकर 14-16 फीसदी कर दिया गया है.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Infosys
FIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 20:15 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)