
हाइलाइट्स
पहले दिन 3.05 करोड़ शेयरों (46 फीसदी) के लिए बोलियां मिली हैं.
रिटेल निवेशकों को आवंटित कोटे का 1.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
आप 15 नवम्बर तक इस आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
नई दिल्ली. विंड टर्बाइन निर्माता आईनॉक्स विंड की सहायक कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services) की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग को पहले दिन अच्छा रिस्पांस मिला है. इसके 6.67 करोड़ शेयरों के ऑफर के मुकाबले पहले ही दिन 3.05 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं.
पहले दिन ऑफर शेयरों का 46 फीसदी हिस्सा भर चुका है. आईपीओ को मिली प्रतिक्रिया के मामले में खुदरा निवेशक सबसे आगे हैं. रिटेल निवेशकों को आवंटित कोटे का 1.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. आप 15 नवम्बर तक इस आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसका लॉट साइट 230 शेयर्स का है. प्राइस बैंड ₹61 से ₹65 प्रति शेयर रखा गया है. आईपीओ आने से पहले इसमें प्रमोटर्स की होल्डिंग 93.84% है, और आईपीओ के बाद यह 56.04% रह जाएगी.
ये भी पढ़ें – Rupee Vs Dollar! रुपये ने लगाई पिछले 4 साल की सबसे बड़ी छलांग
कंपनी ने घटाया ऑफर का साइज
दरअसल, पहले दिन से ही सभी तरह के निवेशकों ने ऑफर में हिस्सा लिया. ऊंची नेटवर्थ वाले व्यक्तियों और योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए अलग रखे गए हिस्से को क्रमशः 5 प्रतिशत और 47 प्रतिशत का सब्सक्रिप्शन मिला है. पवन ऊर्जा संचालन और रखरखाव सर्विस प्रोवाइडर ने 10 नवंबर को एंकर बुक से 333 करोड़ रुपये जुटाने के बाद अपने ऑफर का साइज 11.38 करोड़ शेयरों से घटाकर 6.67 करोड़ शेयर कर दिया था.
पब्लिक इश्यू से कंपनी को 740 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस प्रस्ताव में 370 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयरों का जारी करना और प्रमोटर आईनॉक्स विंड द्वारा 370 करोड़ रुपये की बिक्री की पेशकश शामिल है. नए आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग केवल ऋण चुकाने के लिए किया जाएगा. जून 2022 तक इसकी कुल उधारी 900 करोड़ रुपये से अधिक थी.
क्या कहती है ब्रोकरेज
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कहा, “अधिकांश संचालन और रखरखाव के कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए इसकी अपनी पेरेंट कंपनी पर निर्भरता से भविष्य के ऑर्डर फ्लो में धीमी वृद्धि हो सकती है. बहीखातों पर कुल लोन लगभग 900 करोड़ रुपये था, हालांकि प्रबंधन को आने वाली अवधि में (आईपीओ और एसपीवी की बिक्री) के माध्यम से लोन मुक्त होने की उम्मीद है. हमें फिलहाल इस पर अनिश्चितता और भविष्य की लाभप्रदता नजर आती है.”
तस्वीरों में – शेयर मार्केट में आज आई तूफानी तेजी, इन 5 बड़े कारणों से भागा बाजार
अरिहंत कैपिटल के अभिषेक जैन ने इस IPO पर कहा, “O&M में कंपनी का 7 फीसदी मार्केट शेयर है और अधिग्रहण के जरिए कंपनी के पास इन-ऑर्गैनिक ग्रोथ के मौके हैं. O&M कॉन्ट्रैक्ट्स प्राइसिंग नियमों के साथ लंबी अवधि के लिए होते हैं. इससे लंबी अवधि में कंपनी की आय को लेकर समस्या के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. हम इसे लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की राय देते हैं.”
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earn money, IPO, Money Making Tips, Share market
FIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 19:23 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)