ipl e0a491e0a495e0a58de0a4b6e0a4a8 e0a495e0a587 e0a485e0a497e0a4b2e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a496e0a587e0a4b2e0a580 e0a4a7e0a4aee0a4be
ipl e0a491e0a495e0a58de0a4b6e0a4a8 e0a495e0a587 e0a485e0a497e0a4b2e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a496e0a587e0a4b2e0a580 e0a4a7e0a4aee0a4be 1

हाइलाइट्स

आईपीएल ऑक्शन में लिटन दास को केकेआर की टीम ने खरीदा
ऑक्शन के अगले ही दिन लिटन ने शानदार पारी खेल डाली

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 एडिशन के लिए शुक्रवार 23 दिसंबर को कोच्चि में नीलामी हुई. कई बड़े खिलाड़ियों के नाम पर यहां जमकर फ्रेंचाइजी टीमों द्वारा बोली लगाई गई. वहीं कुछ नाम ऐसे भी रहे जिनपर ज्यादा खींचतान तो नहीं हुई लेकिन जिस टीम ने उसे खरीदो वो खुश नजर आया. भारतीय टीम इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेल रही है. टीम इंडिया के खिलाफ दूसरी पारी में दमदार खेल दिखाने वाले बैटर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के फैंस को राहत पहुंचाई.

भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. तीसरे दिन मैच में भारत ने पकड़ मजबूत कर ली है. पहली पारी में 227 रन बनाने वाली मेजबान टीम दूसरी पारी में चाय काल तक 195 रन के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. भारत ने पहली पारी में 314 रन बनाते हुए 87 रन की अहम बढ़त हासिल की थी. मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की डूबती नैय्या को लिटन दास ने पार लगाने की कोशिश की.
” isDesktop=”true” id=”5105975″ >

आईपीएल में बिकने के दूसरे दिन कमाल पारी

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में बांग्लादेश के लिटन दास पर दांव लगाया. 50 लाख की बेस प्राइस पर उनको टीम में शामिल किया और नीलामी के अगले ही दिन उन्होंने शानदार पारी खेल डाली. भारत के खिलाफ मुश्किल में फंस टीम के लिए दूसरी पारी में लिटन ने अर्धशतक जमाया. उन्होंने 74 गेंद पर 4 चौका लगाते हुए अपने पचास रन पूरे किए. इस पारी की वजह से बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ दूसरी पारी में बढ़त बनाने में कामयाब हुई. चाय काल तक नाबाद लौटे लिटन तीसरे सेशन के खेल में अपना विकेट गंवा बैठे. 7 चौके की मदद से उन्होंने 98 गेंद पर 73 रन बनाए और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंद पर बोल्ड होकर लौटे.

Tags: India vs Bangladesh, IPL, IPL 2023, IPL Auction, KKR, Kolkata Knight Riders, Liton Das

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  IPL 2022 Final: गुजरात का गेंदबाज राजस्थान पर भारी, टीम को अकेले जिताए 90 फीसदी मैच!