
हाइलाइट्स
कैमरन ग्रीन IPL ऑक्शन में 17.5 करोड़ रुपये में बिके थे.
कैमरन ग्रीन IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट से पहले चोटिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की लिस्ट लगातार बढ़ रही है. अब इस लिस्ट में ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का नाम भी जुड़ गया है. वह दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जो चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. गेंदबाज मिचेल स्टार्क के साथ भी ऐसा ही कुछ होने की संभावना है. ऑस्ट्रेलिया को तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को सोमवार को उंगली में चोट लग गई थी. अगर वह मेलबर्न टेस्ट के बाकी बचे दिनों के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ तीन फिट गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड और स्पिनर नाथन लायन होंगे.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में एनरिक नॉर्किया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए कैमरन ग्रीन की तर्जनी (index finger) में चोट लग गई. ऐसे में 23 वर्षीय खिलाड़ी को दूसरे दिन रिटायर्ड हर्ट होने के लिए मजबूर होना पड़ा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, “कैमरन ग्रीन की दाहिनी तर्जनी में एक छोटा सा फ्रैक्चर है. वह इस मैच में फिर से बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन गेंदबाजी नहीं करेंगे.” फरवरी में भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ग्रीन का फिट रहन जरूरी है. इसका मतलब है कि ग्रीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और फाइनल टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे.
केएल राहुल को श्रीलंका सीरीज में मिली जगह, न्यूजीलैंड के खिलाफ खुद हो सकते हैं बाहर!
बीबीएल में भी नहीं खेलेंगे कैमरन ग्रीन
मेलबर्न में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में ग्रीन का गेंदबाजी नहीं कर पाना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि उन्होंने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे. इसके अलावा करियर बेस्ट बॉलिंग भी की थी. उन्होंने 27 रन देकर 5 विकेट झटके थे. बता दें कि कैमरन ग्रीन अपनी इस चोट के कारण बिग बैश लीग ( BBL) में नहीं खेलेंगे. हालांकि, उनके फरवरी में भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों के दौरे के लिए फिट होने की उम्मीद है.
IPL में 17.50 करोड़ में बिके कैमरन ग्रीन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन हैं. ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. नीलामी में इतना महंगा बिकने के कुछ ही दिन बाद उनका चोटिल होना, उनकी फ्रेंचाइजी के लिए भी चिंता की बात होगी.
IPL 2023 ने विदेशी खिलाड़ियों को किया मालामाल, कमाएंगे विराट कोहली से भी ज्यादा पैसा
सिडनी टेस्ट में कैमरन ग्रीन की जगह ले सकते हैं एरॉन हार्डी
कैमरन ग्रीन के बाहर होने और मिचेल मार्श के टखने की सर्जरी से उबरने के साथ एरॉन हार्डी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं. ऑलराउंडर पिछले साल के शेफील्ड शील्ड फाइनल में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद से चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए थे. उन्होंने श्रीलंका दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया ए के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
ऑस्ट्रेलिया के पास है एक और विकल्प
एक और विकल्प जिस पर ऑस्ट्रेलिया विचार कर सकता है, वह माइकल नेसर को नंबर 7 पर रखना और एलेक्स कैरी को नंबर 6 पर ले जाना है. नेसर ने पहले गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में उस स्थिति में क्वींसलैंड के लिए बल्लेबाजी की थी. मेजबान टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे स्पिनर को खिलाने पर भी विचार कर सकती है, जो काफी स्पिन के अनुकूल रहा है. इसमें एडम जाम्पा, एश्टन एगर और टॉड मर्फी तीनों प्लेइंग इलेवन के लिए कॉम्पिटिशन करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia Cricket Team, BBL, Cameron Green, India vs Australia, IPL 2023, South africa
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 13:03 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)