ipl e0a49fe0a580e0a4ae e0a4b9e0a588e0a4a6e0a4b0e0a4bee0a4ace0a4bee0a4a6 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4aae0a482e0a49ce0a4bee0a4ac
ipl e0a49fe0a580e0a4ae e0a4b9e0a588e0a4a6e0a4b0e0a4bee0a4ace0a4bee0a4a6 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4aae0a482e0a49ce0a4bee0a4ac 1

हाइलाइट्स

पंजाब की टीम पिछले सीजन में लीग स्टेज से हुई थी बाहर
अब तक सिर्फ एक ही बार फाइनल में पहुंचने में हुई सफल

नई दिल्ली. पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीजन से पहले वर्ल्ड कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस से मुख्य कोच के तौर पर करार करने को तैयार है. न्यू साउथ वेल्स के 59 वर्षीय बेलिस (Trevor Bayliss) आईपीएल से नियमित रूप से जुड़े रहे हैं और हाल में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को कोचिंग दी थी. पंजाब की (Punjab Kings) उम्मीद इस ऑस्ट्रेलियाई कोच से खिताब दिलाने पर लगी होगी. बेलिस 2019 में इंग्लैंड को पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिला चुके हैं और वह कोलकाता नाइट राइडर्स के सहयोगी स्टाफ के प्रमुख भी थे, जब उसने 2012 और 2014 में आईपीएल जीता था. पंजाब का प्रदर्शन आईपीएल में संतोषजनक नहीं रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने आज ही ब्रायन लारा को नया कोच नियुक्त किया है.

ट्रेवर बेलिस भारत के महान क्रिकेटर अनिल कुंबले की जगह लेंगे, जिनका अनुबंध बढ़ाया नहीं गया था, क्योंकि उनके 3 साल के कार्यकाल में टीम प्लेऑफ में पहुंचने में असफल रही थी. पंजाब किंग्स आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 2014 में फाइनल में पहुंची है, जिसमें वह कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी. आईपीएल के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘टीम ने ट्रेवर के साथ करार का फैसला किया है, जो इस भूमिका में सर्वश्रेष्ठ हैं और उनका रिकॉर्ड भी इसे बयां करता है. मैनेजमेंट उम्मीद कर रहा है कि टीम उनके मार्गदर्शन में खिताब जीते.’ उनके साथ अनुबंध पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे.

READ More...  Ind vs Zim: केएल राहुल की वापसी से शुभमन गिल को होगा तगड़ा नुकसान, जानें कैसे

13 बार लीग स्टेज से हुई बाहर
पंजाब किंग्स के ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें, तो टीम आईपीएल के 15 में से 13 सीजन में लीग स्टेज से बाहर हो गई. इससे टीम के प्रदर्शन को समझा जा सकता है. 2008 पहले सीजन में टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि 2014 में टीम रनरअप रही. टीम ने टी20 लीग में ओवरऑल अब तक 207 मुकाबले खेले हैं और 93 में जीत हासिल की है. 110 में हार मिली है. यानी टीम 50 फीसदी मुकाबले भी नहीं जीत सकी है.

Asia Cup: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ मुकाबले से तेज गेंदबाज बाहर

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज टॉम मूडी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 2013 से 2019 तक जुड़े रहे और 5 बार टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया. 2016 में टीम डेविड वॉर्नर की कप्तानी में चैंपियन भी बनी. हालांकि बाद में वॉर्नर भी टीम से बाहर हो गए और केन विलियम्सन को टीम की कमान दी गई. लेकिन टीम उम्मीद के मुताबकि प्रदर्शन नहीं कर सकी थी.

Tags: Anil Kumble, BCCI AGM, IPL, Punjab Kings

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)