796758 csk

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) के 14वें सीजन को शुरू होने से कुछ ही दिन पहले 3 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक बड़ा झटका लगा है. चेन्नई के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने इस साल के आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है.

बायो-बबल में नहीं रहना चाहते हेजलवुड

हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने इस साल आईपीएल (IPL) से हटने के पीछे की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि वो खुद को एशेज और इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए तरोताजा रखना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने कहा कि वो बायो-बबल (Bio-Bubble) से दूर अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं. हेजलवुड ने cricket.com.au को बताया, ‘इस मुश्किल वक्त में बबल और क्वॉरनटीन में 10 महीने हो चुके हैं. इसलिए अब मैंने क्रिकेट से कुछ दिनों का ब्रेक लेने का फैसला किया है और मैं ऑस्ट्रेलिया में अपने घर पर अगले दो महीने रहने वाला हूं.’

मार्श भी नहीं रहना चाहते बायो-बबल में 

हेजलवुड (Josh Hazelwood) से पहले ऑस्ट्रेलिया के ही स्टार ऑलरांउडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने भी बायो-बबल में ना रहने के चलते इस साल के आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है. क्रिकबज के अनुसार मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने आईपीएल (IPL) में इस साल भाग ना लेने की वजह बताते हुए कहा कि वो लंबे समय तक बायो-बबल (Bio-Bubble) में नहीं रह सकते हैं. बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के चलते क्रिकेट में बायो-बबल को लाया गया था. 

READ More...  Women’s T20 World Cup : स्‍मृति मंधाना ने आयरलैंड को जमकर कूटा! भारत ने पक्‍का किया सेमीफाइनल का टिकट

क्या है बायो बबल?

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के खतरे को देखते हुए किसी टीम के सभी खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ और मैच अधिकारियों के लिए एक खास एरिया तैयार किया जाता है, इसे ‘बायो-बबल’ (Bio Bubble) कहते हैं. इस निर्धारित क्षेत्र में किसी भी बाहरी शख्स का संपर्क नहीं होता है.

Original Source(zee news, All rights reserve)