हाइलाइट्स
मुंबई इंडियंस मिनी ऑक्शन में नई टीम बनाने पर करेगी फोकस
तीन विदेशी खिलाड़ियों की जगह है खाली
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस ने रिटेंशन प्रक्रिया में टीम में बदलाव कर साफ कर दिया कि वे अब नीलामी में पूरी तरह से एक नई टीम बनाने पर फोकस करेंगे. मुंबई ने अपने सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है. उनको नए सीजन में नई जिम्मेदारी दी जाएगी. आइए जानते हैं मुंबई ने किन खिलाड़ियों को रिलीज किया और कौन से खिलाड़ी अब भी टीम में बने हुए हैं.
कीरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बेसिल थंपी, डैनिएल सैम्स, फैबिएन ऐलन, जयदेव उनादकट, मयंक मर्कंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धि, राइली मेरेडिथ, संजय यादव और टायमल मिल्स.
ये खिलाड़ी किए गए रिटेन
रोहित शर्मा, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेन्ड्रॉफ और आकाश माधवाल.
मुंबई के पर्स में बचे हैं 20.55 करोड़
मुंबई इंडियंस 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल के मिनी ऑक्शन में 20.55 करोड़ की रकम लेकर उतरेगी. फिलहाल उनके पास तीन विदेशी खिलाड़ियों की जगह खाली है और भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी काफी जगह भरने को बाकी है. नीलामी में टीम अच्छे मध्यक्रम के बल्लेबाज और फिनिशर खिलाड़ी खोजने की कोशिश करेगी क्योंकि पोलार्ड की जगह भरना आसान काम नहीं होगा. गेंदबाजी में भी स्पिनर्स खोजने की जरूरत होगी.
अर्जुन तेंदुलकर पर टीम को भरोसा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन यानी आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये देकर अपने साथ टीम में शामिल किया था. हालांकि उन्हें टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में अर्जुन ने गोवा की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arjun tendulkar, IPL 2023, Jasprit Bumrah, Kieron Pollard, Mumbai indians, Rohit sharma, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 20:24 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)