
हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा
सनराइजर्स हैदराबाद ने जिसे रीटेन किया था, वो द.अफ्रीका के लिए संकटमोचक बना
नई दिल्ली. तीन दिन पहले कोच्चि में आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन हुआ था. इसमें कुल 80 खिलाड़ियों को टीमों ने खरीदा था. सनराइजर्स हैदराबाद सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में उतरी थी और इस फ्रेंचाइजी ने नए सिरे से टीम गढ़ने के लिए कई खिलाड़ियों को मोटी कीमत में खरीदा. हालांकि, टीम ने ऑक्शन से पहले अपने कोर को बरकरार रखा था. इसमें कुछ बैटर तो कुछ गेंदबाज भी थे. ऐसे ही एक गेंदबाज, जिसपर टीम ने भरोसा जताते हुए नीलामी से पहले रीटेन किया था, उसने अपने देश को संकट से उबारने का काम किया है.
हम बात कर रहे हैं, दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन की. 6.7 फीट ऊंचे इस पेसर को सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी से पहले रीटेन किया था और अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में अधर्शतक जड़ टीम को संकट से निकालने का काम किया है. बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने यानसेन को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने अब तक आईपीएल के 10 मैच में 9 विकेट लिए हैं.
यानेसन ने द.अफ्रीका की लाज बचाई
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुरू हुआ है. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क ने नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी. 67 रन के भीतर दक्षिण अफ्रीका के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सस्ते में सिमट जाएगी. लेकिन, मार्को यानसेन ने काइल वर्नेन के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 219 गेंद में 112 रन की पार्टनरशिप की. इस साझेदारी की वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम 150 रन के स्कोर के पार पहुंच पाई.
PAK vs NZ: मोहम्मद रिजवान का बुरा वक्त शुरू, टीम से बाहर, दिग्गज कप्तान की वापसी
शाहिद अफरीदी बने चीफ सेलेक्टर तो पूर्व स्पिनर ने उड़ाया मजाक, शेयर की शर्मनाक फोटो
इस दौरान मार्को और काइल ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. हालांकि, तीन रन के भीतर दोनों आउट भी हो गए. मार्को यानसेन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया. वो 59 रन बनाकर आउट हो गए और पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के टॉप स्कोरर रहे. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 189 रन पर ऑल आउट हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Boxing Day Test, IPL 2023, South africa, Sunriers hyderabad
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 11:48 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)