
हाइलाइट्स
आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले विराट कोहली के साथी गेंदबाज ने खेली तूफानी पारी
लंका प्रीमियर लीग के एक मैच में आरसीबी के खिलाड़ी ने 34 गेंद में 77 रन ठोके
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन शुक्रवार को कोच्चि में होना है. इससे एक दिन पहले ही विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले गेंदबाज ने बल्ले से गदर मचाया है. इस गेंदबाज ने लंका प्रीमियर लीग के एक मैच में अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेली. इस गेंदबाज का नाम वानिंदु हसारंगा है. वो लंका प्रीमियर लीग में कैंडी फाल्कंस टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने गुरुवार को कोलंबो स्टार्स के खिलाफ बल्ले से धूम धड़ाका किया. हसारंगा ने महज 34 गेंद में 226 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 77 रन ठोके. इस पारी में हसारंगा ने 8 चौके और 3 छक्के उड़ाए.
बता दें कि हसारंगा को आरसीबी ने आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले रीटेन किया है. पिछले सीजन के मेगा ऑक्शन में श्रीलंका के इस लेग स्पिनर को आरसीबी ने 10 करोड़ से अधिक में खरीदा था.
लंका प्रीमियर के इस मैच में कोलंबा स्टार्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. स्टार्स के गेंदबाजों ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के इस फैसले को शुरुआती कुछ ओवर में सही साबित भी करके दिखाया. पहले ही ओवर में कसुन रजिथा ने कैंडी फाल्कंस के दोनों सलामी बैटर पाथुम निसंका और आंद्रे फ्लेचर को पवेलियन की राह दिखा दी. निसंका 2 रन और फ्लेचर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद कामिंदु मेंडिस भी जल्दी आउट हो गए. इसके बाद अशेन बंडारा के साथ मिलकर कप्तान वानिंदु हसारंगा ने फाल्कंस की पारी संभाली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 गेंद में 92 रन जोड़े.
VIDEO: आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या के साथी ने खोया आपा, सारा गुस्सा बैट पर निकाला
हसारंगा ने 15वें ओवर में चौके से 50 रन पूरे किए. इसके लिए उन्होंने 22 गेंद खेली. इसके दो ओवर बाद बंडारा 40 रन पर आउट हो गए. इसकी अगली ही गेंद पर फेबियन एलेन भी पवेलियन लौट गए. लेकिन, कप्तान हसारंगा आखिर तक डटे रहे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. उनकी बदौलत फाल्कंस ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. हसारंगा इस सीजन में 118 रन बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 10 विकेट भी लिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, IPL Auction, Lanka premier league, Rcb, Wanindu Hasaranga
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 22:27 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)