ipl 2023 mumbai indians players list e0a4aee0a581e0a482e0a4ace0a488 e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a482e0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a4bfe0a4b0
ipl 2023 mumbai indians players list e0a4aee0a581e0a482e0a4ace0a488 e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a482e0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a4bfe0a4b0 1

नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 अच्छा नहीं रहा था. टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था और वह सबसे निचले स्थान पर रही थी. ऐसे में टीम ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में (IPL Auction 2023) बड़ा दांव लगाया. टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को 17.50 करोड़ में खरीदा. ऑक्शन में उतरने से पहले टीम के पास 20.55 करोड़ की राशि बची थी. इस तरह से उसने ग्रीन को खरीदने पर पर्स की 85 फीसदी राशि खर्च कर दी. कायरन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या टीम में नहीं रहने के कारण उसे एक ऑलराउंडर की जरूरत थी. टीम को ग्रीन से बड़ी उम्मीद है.

मुंबई इंडियंस ने इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन को भी खरीदा है. जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. ऐसे में टीम को एक बैकअप गेंदबाज की जरूरत थी. इसके अलावा टीम ने अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला को भी अपने साथ जोड़ा है. उन्होंने कई टीमों की ओर से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. मुंबई ने ऑक्शन में कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदा. इसमें 3 विदेशी शामिल हैं. टीम के पास पहले से 16 खिलाड़ी थे. इस तरह से उसकी टीम में कुल 24 खिलाड़ी हो गए हैं. एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. पर्स में सिर्फ 5 लाख की राशि बची. टीम में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या अधिकतम 8 हो गई है.