
हाइलाइट्स
राजस्थान रॉयल्स ने अपने सभी 9 खाली स्लॉट भरे
जेसन होल़्डर को सबसे अधिक 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन शानदार रहा था. 2008 में खिताब जीतने के बाद पहली बार टीम फाइनल खेली. यह अलग बात है कि वो खिताब जीतने से चूक गई. लेकिन, संजू सैमसन की अगुआई में इस टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले टीम ने अपने कोर खिलाड़ियों को यानी विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखा था. कुल 16 खिलाड़ियों को रीटेन जबकि 9 को रिलीज किया था. टीम के पर्स में भी ज्यादा पैसे नहीं थे. कोलकाता नाइट राइडर्स (7.05 करोड़), आरसीबी(8.75 करोड़) के बाद राजस्थान रॉयल्स के पर्स में सबसे कम 13.20 करोड़ रुपये थे. इसके बावजूद टीम ने अपने सभी खाली 9 स्लॉट भर लिए. इनमें से पांच खिलाड़ी राजस्थान ने आखिरी राउंड में खरीदे. इसके लिए टीम ने 9.85 करोड़ रुपये खर्च किए. टीम के पर्स में 3.35 करोड़ रुपये बच गए.
राजस्थान को ऑक्शन में मोटे तौर पर दो तरह के खिलाड़ियों की जरूरत थी. एक मिडिल ऑर्डर बैटर और दूसरा धाकड़ ऑलराउंडर. टीम के पर्स में ज्यादा पैसे नहीं थे. इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स सैम करेन, बेन स्टोक्स या कैमरन ग्रीन जैसे ऑलराउंडर को नहीं खरीद सकी. लेकिन, टीम जेसन होल्डर के रूप में अच्छे ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ने में सफल रही. टीम ने होल्डर पर ही अपने पर्स की आधी रकम खर्च की. होल्डर को राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थे. होल्डर गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में राजस्थान की बल्लेबाजी को भी मजबूत करेंगे.