ipl auction 2023 e0a486e0a488e0a4aae0a580e0a48fe0a4b2 e0a491e0a495e0a58de0a4b6e0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a4bfe0a49be0a4b2e0a587
ipl auction 2023 e0a486e0a488e0a4aae0a580e0a48fe0a4b2 e0a491e0a495e0a58de0a4b6e0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a4bfe0a49be0a4b2e0a587 1

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन (IPL Auction 2023) आज होने जा रहा है. इस तरह से टी20 लीग के नए सीजन की उलटी गिनती शुरू हाे चुकी है. बीसीसीआई की ओर से इस बार ऑक्शन कोच्चि में कराया जा रहा है. ऑक्शन में कुल 405 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. इसमें 273 देशी और 132 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इन पर लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. कुल 10 फ्रेंचाइजी ऑक्शन में उतर रही हैं. पिछले सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को भी टूर्नामेंट में जगह मिली है. लेकिन पिछले ऑक्शन की बात करें, तो करीब 550 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. इस बार इसमें लगभग 350 करोड़ रुपए की कमी आई है. आइए आपको इसका कारण बताते हैं.

आईपीएल 2022 की बात करें, तो उस समय बीसीसीआई की ओर से मेगा ऑक्शन कराया गया था. हर 5 साल पर ऐसा होता है. मेगा ऑक्शन से पहले पुरानी फ्रेंचाइजी को अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रीटेन करने का मौका दिया गया था. वहीं 2 नई टीमें लखनऊ और गुजरात 3-3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती थीं. लेकिन इस बार मिनी ऑक्शन हो रहा है. यानी टीमों ने अपने बेस्ट खिलाड़ी रीटेन किए हैं. कुछ को ही रिलीज किया है. एक टीम का पर्स 95 करोड़ रुपए है. ऐसे में जिस टीम ने जितने खिलाड़ियों को जोड़ा है, उनके पैसे इसमें से कम हो जाएंगे. जैसे यदि किसी टीम ने 16 खिलाड़ी अपने साथ जोड़े हैं और उन पर 70 करोड़ की राशि खर्च की है, तो वह ऑक्शन में 25 करोड़ रुपए के पर्स के साथ उतरेगी.

READ More...  VIDEO: साउथ अफ्रीका छक्के छुड़ाने के बाद शिखर धवन एंड कंपनी ने लगाए ठुमके, वीडियो हो रहा वायरल

एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी
आईपीएल के नियम की बात करें, तो एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी ही हो सकते हैं. इसमें भी देशी और विदेशी खिलाड़ियों की संख्या निश्चित है. एक टीम में 8 से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते. आईपीएल 2023 की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे अधिक 20 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. उसके पर्स में 19.45 करोड़ की राशि बची हुई है. वहीं सीएसके, गुजरात और आरसीबी ने 18-18 खिलाड़ियों को पहले से टीम में जगह दी है. वहीं केकेआर ने 14, लखनऊ ने 15, मुंबई-पंजाब और राजस्थान ने 16-16 जबकि हैदरबाद ने 12 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. कुल 163 खिलाड़ी रीटेन किए हैं. इसमें 50 विदेशी भी शामिल हैं. मौजूदा ऑक्शन में 87 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकेगा. इन पर कुल 206.5 करोड़ की राशि खर्च होगी. अधिकतम 30 विदेशी खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे.

हैदराबाद के पास सबसे अधिक अधिक पैसा
सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन से पहले अपने कप्तान केन विलियम्सन को रिलीज कर दिया था. ऑक्शन के लिए टीम के पर्स में सबसे अधिक 42.25 करोड़ रुपए हैं. ऐसे में वह बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाने के मामले में सबसे आगे है. वह अधिकतम 13 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकेगी. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 23.35 करोड़, मुंबई इंडियंस के पास 20.55 करोड़, सीएसके के पास 20.45 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स के पास 19.45 करोड़, गुजरात टाइटंस के पास 19.25 करोड़, राजस्थान रॉयल्स के पास 13.2 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 8.75 करोड़ जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 7.05 करोड़ की राशि बची हुई है.

READ More...  'कार नहीं, जो पेट्रोल डाला और चला दिया', स्टोक्स ने संन्यास के बाद बिजी क्रिकेट शेड्यूल को लेकर निकाली भड़ास

IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन में बरसेंगे करोड़ों, फिर भी 3 दिग्गजों ने किया किनारा, कारण सलाम करने वाला

नीलाीम में विदेशी खिलाड़ी भी उतर रहे हैं. इसमें इंग्लैंड के सबसे अधिक 27 खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के 22 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के 21 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के 20 खिलाड़ी, श्रीलंका-न्यूजीलैंड के 10-10 खिलाड़ी, अफगानिस्तान के 8 खिलाड़ी, आयरलैंड-बांग्लादेश के 4-4 खिलाड़ी, जिम्बाब्वे-नामीबिया के 2-2 और नीदरलैंड्स-यूएई के 1-1 खिलाड़ी ऑक्शन में दिखेंगे.

Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL, IPL 2023, IPL Auction, Mumbai indians

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)