ipo news e0a495e0a4b2 e0a496e0a581e0a4b2e0a587e0a497e0a4be e0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4b2 e0a48fe0a4b8e0a58de0a49fe0a587e0a49f e0a495e0a482
ipo news e0a495e0a4b2 e0a496e0a581e0a4b2e0a587e0a497e0a4be e0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4b2 e0a48fe0a4b8e0a58de0a49fe0a587e0a49f e0a495e0a482 1

हाइलाइट्स

कीस्टोन रियल्टर्स का 635 करोड़ रुपये का आईपीओ 14 नवंबर को खुलेगा.
निवेशक इस आईपीओ में 16 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं.
आईपीओ के तहत 560 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.

नई दिल्ली. रुस्तमजी ग्रुप (Rustomjee Group) की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) के जरिए 635 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सोमवार यानी 14 नवंबर, 2022 को कैपिटल मार्केट में उतरेगी. इश्यू 14 नवंबर को खुलेगा और 16 नवंबर को बंद होगा.

आईपीओ के तहत 560 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और इसके प्रमोटर्स 75 करोड़ रुपये तक की ओएफएस लेकर आएंगे. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 514-541 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कीस्टोन रियल्टर्स पहले ही एंकर निवेशकों से 190 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.

ये भी पढ़ें- Kfin Technologies के ₹2,400 करोड़ के IPO को SEBI से मिली मंजूरी, जानें कंपनी के बारे में

लंबे समय तक शानदार रिटर्न देने की उम्मीद कर रही है कंपनी
‘रुस्तमजी’ ब्रांड के तहत संपत्तियों की बिक्री करने वाली कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बोमन रुस्तम ईरानी ने पीटीआई से कहा, ”मैं सकारात्मक हूं कि जनता हमारी उपलब्धियों को समझेगी और लंबे समय तक हम शानदार रिटर्न देंगे.”

ये भी पढ़ें- Inox Green Energy IPO: पहले ही दिन टूट पड़े रिटेल निवेशक, जानिए A टू Z डिटेल

कंपनी का बिजनेस
यह प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है. जुहू, बांद्रा पूर्व, खार, भांडुप, विरार और ठाणे में इसकी मौजूदगी है. 31 मार्च, 2022 तक, फर्म के पास मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में 32 पूर्ण परियोजनाएं, 12 चल रही प्रोजेक्ट्स और 19 आगामी प्रोजेक्ट्स थीं. इनमें किफायती, मध्यम और बड़े पैमाने पर, प्रीमियम और सुपर प्रीमियम के तहत घरों की एक विस्तृत रेंज है. ये सभी श्रेणियां इसके रुस्तमजी ब्रांड के तहत हैं. साल 1995 में स्थापित कीस्टोन रियल्टर्स ने 2 करोड़ से ज्यादा वर्ग फुट के उच्च-मूल्य और किफायती आवासीय भवनों, प्रीमियम एस्टेट्स, टाउनशिप, कॉरपोरेट पार्कों, खुदरा स्थानों, स्कूलों, प्रतिष्ठित स्थलों और विभिन्न अन्य रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को विकसित किया है.

READ More...  क्या क्रेडिट कार्ड का मिनिमम ड्यू भर देना ही काफी होता है? जानें कैसे कर्ज के जाल में फंस सकते हैं आप

Tags: Business news in hindi, IPO, Real estate, Share market

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)