irctc e0a485e0a495e0a4bee0a489e0a482e0a49f e0a495e0a58b e0a486e0a4a7e0a4bee0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a490e0a4b8e0a587 e0a495e0a4b0e0a587e0a482
irctc e0a485e0a495e0a4bee0a489e0a482e0a49f e0a495e0a58b e0a486e0a4a7e0a4bee0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a490e0a4b8e0a587 e0a495e0a4b0e0a587e0a482 1

हाइलाइट्स

IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने पर बुक कर पाएंगे 24 टिकट.
IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक किए बिना बुक कर पाएंगे 12 टिकट.
आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करना है बेहद आसान

नई दिल्ली. देश में कई लोग टिकट काउंटर से से ट्रेन टिकट खरीदते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ ज्यादातर लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आप हर महीने एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी (IRCTC User ID) से ज्यादा ट्रेन टिकट बुक कर पाएं, तो फिर आपको अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करना होगा.

महीने में एक IRCTC यूजर आईडी से बुक कर सकते हैं 24 टिकट
दरअसल, आप एक महीने में बिना आधार लिंक्ड एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी से अधिकतम 12 रेल टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं, आधार लिंक्ड यूजर आईडी के जरिए अधिकतम 24 टिकट बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- देशभर के 35 रेलवे स्‍टेशनों को विकसित करने का काम शुरू, जानें इनमें आपका स्‍टेशन भी है!

आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक
>> IRCTC को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले http://www.irctc.co.in पर जाएं और यहां अपनी लॉग-इन डिटेल भरें.
>> इसके बाद आपको MY ACCOUNT ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर Link Your Aadhar के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा.
>> अब आप आधार नंबर और वर्चुअल आईडी आदि की जानकारी दें.
>> इसके बाद चेक बॉक्स में जाकर Send OTP का बदन दबाएं.
>> आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
>> इसके बाद वैरिफाई बटन पर जाकर क्लिक करें और आधार वैरिफिकेशन के प्रोसेस को पूरा करने के लिए अपडेट बटन पर क्लिक करें.
>> KYC पूरी होने के बाद IRCTC लिंक हो जाएगा.

READ More...  ई-वे बिल के आंकड़ों से मिल रहे हैं संकेत, जून महीने घट सकता है GST कलेक्‍शन

ये भी पढ़ें- देश में पहली बार समुद्र के नीचे इतनी लंबी सुरंग में दौड़ेगी बुलेट ट्रेनगहराई सुनकर आप भी चौंक जाएंगे

>> कन्फर्मेशन लिंक ईमेल पर आने के बाद आप लॉग-आउट कर सकते हैं.
>> आप अपना स्टेटस चेक भी कर सकते हैं.
>> अब IRCTC की वेबसाइट पर लॉगआउट कर और फिर से लॉग इन करके आप टिकट बुक कर सकते हैं.

Tags: Aadhaar, Indian railway, Indian Railways, Irctc

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)