
अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. आप कम पैसों में परिवार के साथ धार्मिक यात्रा करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें अक्टूबर और नवंबर में धार्मिक यात्राएं कराई जाएंगी. ये यात्राएं ट्रेन और फ्लाइट दोनों के जरिए कराई जा रही हैं, जिसमें महाराष्ट्र के तीन प्रमुख धार्मिक स्थल जैसे शिरडी साईं धाम, त्रंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और शनि शिंगणापुर शामिल हैं.
वहीं, इन धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए आप बुकिंग WWW. Irctc tourism.com जाकर करा सकते हैं. महाराष्ट्र के धार्मिक स्थलों की यात्रा पुष्पक एक्सप्रेस से कराई जाएगी, जो कि 1 सितंबर को लखनऊ से रवाना होगी. यह ट्रेन हर गुरुवार को चलेगी. इसके अलावा माता वैष्णो देवी के भी दर्शन कराए जा रहे हैं, जोकि बेगमपुरा ट्रेन से कराए जा रहे हैं. इस यात्रा के लिए यात्रियों को कटरा में ठहराया जाएगा. इसके बाद वहां के दर्शन करके वापसी होगी. यह ट्रेन भी हर गुरुवार को चलेगी.
चार रात और 5 दिन की होगी यात्रा
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि महाराष्ट्र के प्रमुख तीन धार्मिक स्थलों की यात्रा पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए कराई जाएगी. इसमें 10 सीटें हैं जिसमें से 6 थर्ड एसी और 4 सेकेंड एसी की हैं. यात्रियों को थ्री स्टार होटल में ठहराया जाएगा. उनके खाने-पीने की भी अच्छी व्यवस्था की जाएगी. साथ में एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए कैब की भी व्यवस्था होगी. इसके साथ ही माता वैष्णो देवी के भी दर्शन कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि नवंबर में फ्लाइट के जरिए लोगों को हैदराबाद की यात्रा कराई जाएगी, जिसमें मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग और रामोजी फिल्म सिटी शामिल हैं.
ऐसे करें बुकिंग
अगर आप धार्मिक यात्रा करना चाहते हैं तो WWW. Irctc tourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा इन लिंक्स पर https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NLR025, https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NLR022 और https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NLA74 करके आप पूरी जानकारी ले सकते हैं.
बता दें कि इन सभी लिंक में बुकिंग रेट से लेकर सारी जानकारी उपलब्ध है. इसके अलावा भी अगर आपको कोई दिक्कत हो तो इस मोबाइल नंबर 8287930908/909 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं. जबकि लखनऊ के गोमती नगर में फन रिपब्लिक मॉल के ठीक सामने पर्यटन भवन बना हुआ है. उसमें दूसरे तल पर आईआरसीटीसी का कार्यालय है, जहां पर जाकर भी आप जानकारी लेकर बुकिंग करा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Indian Railway news, Irctc, Lucknow news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 12:51 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)