
नई दिल्ली. अगर आप सावन में भगवान शिव से जुड़े प्रमुख तीर्थ स्थलों महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंगों पर घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के अंतर्गत आपको इंदौर और उज्जैन में अलग-अलग जगहों पर घुमाया जाएगा. इस पैकेज का नाम Glimpses of Madhya Pradesh – Ujjain and Indore है.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस एयर टूर पैकेज की जानकारी दी है. ये टूर पैकेज कुल 6 दिन और 5 रातों का है. इस पैकेज के लिए किराया 27,150 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. पैकेज में यात्री के जाने-आने से लेकर ठहरने और खाने-पीने तक की व्यवस्था शामिल है. इस पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी. इस पैकेज के लिए यात्रा 5 अगस्त, 2022 को शुरू होगी.
इस पैकेज के तहत आपको महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महेश्वर अहिल्या किला, अहिल्या माता, राजगद्दी दर्शन, राजेश्वरी मंदिर नर्मदा नदी, मान्डू में रानी रूपमती पवेलियन, जहाज महल, हिंडोला महल, इको पॉइंट और नीलकंठ मंदिर घूमने का मौका मिलेगा.
कितने का है टूर पैकेज
पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 27,150 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 28,850 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 36,500 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 23,750 रुपये चार्ज है.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब महीने में एक IRCTC यूजर आईडी से बुक कर सकते हैं 24 टिकट
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 08:45 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)