irdai e0a4aee0a587e0a482 e0a4b6e0a4bfe0a495e0a4bee0a4afe0a4a4 e0a495e0a4b0e0a4a8e0a4be e0a4b9e0a58be0a497e0a4be e0a486e0a4b8e0a4bee0a4a8
irdai e0a4aee0a587e0a482 e0a4b6e0a4bfe0a495e0a4bee0a4afe0a4a4 e0a495e0a4b0e0a4a8e0a4be e0a4b9e0a58be0a497e0a4be e0a486e0a4b8e0a4bee0a4a8 1

हाइलाइट्स

इरडाई का नया पोर्टल ऑनलाइन शिकायतों को दर्ज करने और उन पर नजर रखने का एक जरिया होगा
2011 में शुरू की गई थी एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली
IGMS का नाम बदलकर ‘बीमा भरोसा’ रखा जाना है

नई दिल्ली. इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडाई (Irdai) ग्राहकों की शिकायतों को सुनने और इसे हल करने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए एक नया शिकायत निवारण तंत्र शुरू करने जा रहा है.  इसमें ग्राहकों को क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी शिकायत दर्ज कराने का विकल्प मिलेगा.

नए सिस्टम के तहत ऐसे होगा काम
सूत्रों ने कहा कि 2011 में शुरू की गई एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (IGMS) को ग्राहकों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने के मकसद से उन्नत किया जा रहा है. इसका नाम बदलकर ‘बीमा भरोसा’ रखा जाना है.

ये भी पढ़ें- सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस क्या है? यह स्कीम कितनी फायदेमंद? एक्सपर्ट्स से समझिए इसका डिटेल

सूत्रों ने कहा कि इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (इरडाई) का नया पोर्टल ऑनलाइन शिकायतों को दर्ज करने और उन पर नजर रखने का एक जरिया होगा. साथ ही यह इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा शिकायतों के निपटान की निगरानी भी करेगा.

13 क्षेत्रीय भाषाओं में शिकायत दर्ज करा सकेंगे पॉलिसीधारक
उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थाओं के खिलाफ शिकायतों के रजिस्ट्रेशन से लेकर, विभिन्न चरणों के माध्यम से शिकायतों के प्रोसेसिंग और शिकायतों के अंतिम समाधान तक सभी सुविधाएं इस पोर्टल पर मौजूद होंगी. उन्होंने कहा कि पॉलिसीधारक इंश्योरेंस कंपनियों के खिलाफ अपनी शिकायतों के निवारण के लिए 13 क्षेत्रीय भाषाओं में शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- क्या होता है लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी का क्‍लेम सेटलमेंट रेशियो ? इसका आकलन कैसे करें

READ More...  मार्केट में धूम मचाने की तैयारी में हुंडई, स्पोर्टी लुक के साथ आ रही Hyindai i30

अब इरडा की मंजूरी के बिना तरजीही शेयर जारी कर पूंजी जुटा सकेंगी इंश्योरेंस कंपनियां
बता दें कि कारोबार सुगमता को बढ़ावा देने के लिए इरडा ने बीमा कंपनियों द्वारा तरजीही शेयरों और अधीनस्थ ऋण के माध्यम से पूंजी जुटाने के लिए पूर्व मंजूरी की आवश्यकता को खत्म करने का निर्णय लिया है. सूत्रों ने बताया कि हाल में हुई निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके अनुसार, जारी की जाने वाली अन्य प्रकार की पूंजी (ओएफसी) किसी बीमा कंपनी के नेटवर्थ या चुकता शेयर पूंजी का 50 फीसदी से अधिक नहीं होना चाहिए.

Tags: Insurance, Insurance Regulatory and Development Authority

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)