
नई दिल्ली. राशिद खान (Rashid khan) टी20 के दिग्गज गेंदबाज माने जाते हैं. अफगानिस्तान का यह दिग्गज खिलाड़ी अभी टीम के साथ आयरलैंड के दौरे पर है. हालांकि 5 मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. उसे पहले मुकाबले में मेजबान आयरलैंड के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली. मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 168 रन बनाए थे. जवाब में आयरलैंड ने लॉर्कन टकर (Lorcan Tucker) और कप्तान एंडी बालब्रिनी के अर्धशतक के सहारे लक्ष्य को 3 विकेट खोकर एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. सीरीज का दूसरा मुकाबला कल खेला जाना है. 27 अगस्त से शुरू हो रहे टी20 एशिया कप की तैयारी के लिहाज से यह अफगान टीम के लिए अहम सीरीज है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरैंड की शुरुआत अच्छी रही. पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालब्रिनी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 61 रन की साझेदारी की. स्टर्लिंग 29 गेंद पर 31 रन बनाकर ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी का शिकार हुए. बालब्रिनी ने दूसरे विकेट के लिए भी लॉर्कन टकर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. इस बीच बालब्रिनी 38 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए. 5 चौका और एक छक्का जड़ा.
टकर ने खेली विस्फोटक पारी
टकर 32 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए. 6 चौका और एक छक्का लगाया. स्ट्राइक रेट 156 का रहा. टीम को अंतिम 2 ओवर में 23 रन बनाने थे. 19वां ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने डाला. दूसरी गेंद पर हैरी टेकटर ने छक्का लगाया. ओवर में कुल 10 रन बने. अब 6 गेंद पर 13 रन बनाने थे. गेंदबाज तेज गेंदबाज नवीन उल हक थे. इस ओवर में टेकटर ने एक चौका लगाया. वहीं चौथी और पांचवीं गेंद पर डॉकरेल ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. टेकटर 15 गेंद पर 25 रन जबकि डॉकरेल 5 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे.
Asia Cup 2022: केएल राहुल क्या एशिया कप के लिए हैं फिट? बीसीसीआई करेगा जांच, अय्यर के पास मौका!
इससे पहले अफगानिस्तान उस्मान गनी के अर्धशतक के सहारे 7 विकेट पर 168 रन बनाए थे. गनी ने 42 गेंद पर 59 रन बनाए. 6 चौका और 2 छक्का जड़ा. इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 18 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए. एक चौका और 2 छक्का जड़ा. रहमातुल्लाह गुरबज ने भी 22 गेंद पर 26 रन बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Afghanistan, Ireland, Rashid khan
FIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 08:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)