ire vs afg e0a48fe0a4b6e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a4aa e0a4b8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a485e0a4abe0a497e0a4bee0a4a8e0a4bfe0a4b8
ire vs afg e0a48fe0a4b6e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a4aa e0a4b8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a485e0a4abe0a497e0a4bee0a4a8e0a4bfe0a4b8 1

नई दिल्ली. राशिद खान (Rashid khan) टी20 के दिग्गज गेंदबाज माने जाते हैं. अफगानिस्तान का यह दिग्गज खिलाड़ी अभी टीम के साथ आयरलैंड के दौरे पर है. हालांकि 5 मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. उसे पहले मुकाबले में मेजबान आयरलैंड के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली. मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 168 रन बनाए थे. जवाब में आयरलैंड ने लॉर्कन टकर (Lorcan Tucker) और कप्तान एंडी बालब्रिनी के अर्धशतक के सहारे लक्ष्य को 3 विकेट खोकर एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. सीरीज का दूसरा मुकाबला कल खेला जाना है. 27 अगस्त से शुरू हो रहे टी20 एशिया कप की तैयारी के लिहाज से यह अफगान टीम के लिए अहम सीरीज है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरैंड की शुरुआत अच्छी रही. पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालब्रिनी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 61 रन की साझेदारी की. स्टर्लिंग 29 गेंद पर 31 रन बनाकर ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी का शिकार हुए. बालब्रिनी ने दूसरे विकेट के लिए भी लॉर्कन टकर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. इस बीच बालब्रिनी 38 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए. 5 चौका और एक छक्का जड़ा.

टकर ने खेली विस्फोटक पारी
टकर 32 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए. 6 चौका और एक छक्का लगाया. स्ट्राइक रेट 156 का रहा. टीम को अंतिम 2 ओवर में 23 रन बनाने थे. 19वां ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने डाला. दूसरी गेंद पर हैरी टेकटर ने छक्का लगाया. ओवर में कुल 10 रन बने. अब 6 गेंद पर 13 रन बनाने थे. गेंदबाज तेज गेंदबाज नवीन उल हक थे. इस ओवर में टेकटर ने एक चौका लगाया. वहीं चौथी और पांचवीं गेंद पर डॉकरेल ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. टेकटर 15 गेंद पर 25 रन जबकि डॉकरेल 5 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

READ More...  IND vs WI ODI: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल; सीरीज से हो सकता है आउट

Asia Cup 2022: केएल राहुल क्या एशिया कप के लिए हैं फिट? बीसीसीआई करेगा जांच, अय्यर के पास मौका!

इससे पहले अफगानिस्तान उस्मान गनी के अर्धशतक के सहारे 7 विकेट पर 168 रन बनाए थे. गनी ने 42 गेंद पर 59 रन बनाए. 6 चौका और 2 छक्का जड़ा. इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 18 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए. एक चौका और 2 छक्का जड़ा. रहमातुल्लाह गुरबज ने भी 22 गेंद पर 26 रन बनाए.

Tags: Afghanistan, Ireland, Rashid khan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)