ishq vishk rebound e0a4b8e0a587 e0a4a1e0a587e0a4ace0a58de0a4afe0a582 e0a495e0a4b0 e0a4b0e0a4b9e0a580 e0a4b9e0a588e0a482 e0a48be0a4a4e0a4bf

साल 2003 में आई टीन-रोमांस फिल्म ‘इश्क विश्क’ (Ishq Vishk), जिसमें शाहिद कपूर-अमृता राव लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को मिले जबरदस्त प्यार के बाद 19 साल बाद मेकर्स इस फिल्म के सीक्वल लेकर आ रहे हैं. फिल्म का नाम ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ ( Ishq Vishk Rebound) रखा गया है, जिसको पोस्टर आउट हो चुका है. इस फिल्म से ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन (Hrithik Roshan cousin Pashmina Roshan) के बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. पोस्टर के रिलीज होने के बाद ऋतिक ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट करके बहन पर प्राउड फील करते हुए उसे और फिल्म की पूरी टीम को बेस्ट विशेज दी हैं.

निर्देशक निपुण अविनाश धर्माधिकारी (Nipun Avinash Dharmadhikari) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ ( Ishq Vishk Rebound) को रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) प्रोड्यूसर कर रहे हैं. संगीतकार राजेश रोशन की बेटी और ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

चार दोस्तों के इर्द घूमती इस फिल्म की कहानी के सीक्वल में भी 4 नए किरदार नजर आने वाले हैं. फिल्म में पश्मीना रोशन, रोहित सराफ, जिब्रान खान और नैला ग्रेवाल स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. ये फिल्म दो दशक के बाद रिलीज होने जा रही है. सामने आए नामों में से जहां पहले तीन एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग का नमूना पेश कर चुके हैं, वहीं पश्मीना के लिए ये सब एकदम नया होने वाला है.

बहन पश्मीना की इस नई शुरुवार पर भाई ऋतिक काफी खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- ‘हे पाश, तुम्हें याद है वे दिन जो कहीं खो गईं थी? तुम्हारी आंखों में तलाश मुझे याद है… देखो, तुमने वो पा लिया. अब तुम खुद को मजबूती से जमाओ, जो तुमने पाया है उसे याद रखो और उस पर गर्व करो… मुझे तुमपर बहुत गर्व है… मेरी प्यारी.

READ More...  Raj Babbar B’day: 80 के दशक में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले राज बब्बर मना रहें 70वां जन्मदिन

इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ की पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं… यह एक अच्छी टीम है! ‘किल इट गाइज’.

Ishq Vishk Rebound, Ishq Vishk Rebound poster out, Hrithik Roshan, Hrithik Roshan cousin Pashmina, Pashmina to make her acting debut with Ishq Vishk Rebound, Rohit Saraf, Jibraan Khan, Nailaa Grewal, पश्मीना, इश्क विश्क रिबाउंड, ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना

ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी पश्मीना रोशन को लिए पोस्ट किया. सबा ने पश्मीना रोशन की अपकमिंग फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड का पोस्टर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में शेयर कर लिखा, ‘गो पैश गो, गो अवे’. इस तरह से सबा ने पश्मीना को बधाई दी है.

Ishq Vishk Rebound, Ishq Vishk Rebound poster out, Hrithik Roshan, Hrithik Roshan cousin Pashmina, Pashmina to make her acting debut with Ishq Vishk Rebound, Rohit Saraf, Jibraan Khan, Nailaa Grewal, पश्मीना, इश्क विश्क रिबाउंड, ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना

‘इश्क विश्क रीबूट’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी साल 2000 के बाद जन्मी पीढ़ी के यंगस्टर्स के रिश्तों में आई आधुनिकता को दर्शकों के सामने लाएगी.

Tags: Bollywood, Entertainment news., Hrithik Roshan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)