साल 2003 में आई टीन-रोमांस फिल्म ‘इश्क विश्क’ (Ishq Vishk), जिसमें शाहिद कपूर-अमृता राव लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को मिले जबरदस्त प्यार के बाद 19 साल बाद मेकर्स इस फिल्म के सीक्वल लेकर आ रहे हैं. फिल्म का नाम ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ ( Ishq Vishk Rebound) रखा गया है, जिसको पोस्टर आउट हो चुका है. इस फिल्म से ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन (Hrithik Roshan cousin Pashmina Roshan) के बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. पोस्टर के रिलीज होने के बाद ऋतिक ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट करके बहन पर प्राउड फील करते हुए उसे और फिल्म की पूरी टीम को बेस्ट विशेज दी हैं.
निर्देशक निपुण अविनाश धर्माधिकारी (Nipun Avinash Dharmadhikari) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ ( Ishq Vishk Rebound) को रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) प्रोड्यूसर कर रहे हैं. संगीतकार राजेश रोशन की बेटी और ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
चार दोस्तों के इर्द घूमती इस फिल्म की कहानी के सीक्वल में भी 4 नए किरदार नजर आने वाले हैं. फिल्म में पश्मीना रोशन, रोहित सराफ, जिब्रान खान और नैला ग्रेवाल स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. ये फिल्म दो दशक के बाद रिलीज होने जा रही है. सामने आए नामों में से जहां पहले तीन एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग का नमूना पेश कर चुके हैं, वहीं पश्मीना के लिए ये सब एकदम नया होने वाला है.
बहन पश्मीना की इस नई शुरुवार पर भाई ऋतिक काफी खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- ‘हे पाश, तुम्हें याद है वे दिन जो कहीं खो गईं थी? तुम्हारी आंखों में तलाश मुझे याद है… देखो, तुमने वो पा लिया. अब तुम खुद को मजबूती से जमाओ, जो तुमने पाया है उसे याद रखो और उस पर गर्व करो… मुझे तुमपर बहुत गर्व है… मेरी प्यारी.
इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ की पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं… यह एक अच्छी टीम है! ‘किल इट गाइज’.
ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी पश्मीना रोशन को लिए पोस्ट किया. सबा ने पश्मीना रोशन की अपकमिंग फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड का पोस्टर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में शेयर कर लिखा, ‘गो पैश गो, गो अवे’. इस तरह से सबा ने पश्मीना को बधाई दी है.
‘इश्क विश्क रीबूट’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी साल 2000 के बाद जन्मी पीढ़ी के यंगस्टर्स के रिश्तों में आई आधुनिकता को दर्शकों के सामने लाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Entertainment news., Hrithik Roshan
FIRST PUBLISHED : June 03, 2022, 07:54 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)